मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में चोरों ने से निबटने के लिए अब पुलिस की नजर चाजर्शीटेड चोरों पर है. एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देश पर पुलिस ने सौ से अधिक ऐसे चोरों की सूची तैयार की है, जो पूर्व में जेल जा चुके है. फिलहाल वे जमानत पर है. पुलिस की आधा दर्जन से अधिक विशेष टीम उनके गतिविधि पर नजर गड़ाये हुए है.
एसएसपी ने बताया कि छानबीन में यह बात सामने आयी है कि जेल भेजे गये चोरों के जमानतदार ज्यादा सक्रिय रहते है. वही चोरी के माल खपाने वाले कबाड़ी व्यवसायी को भी चिह्ति किया गया है. चोरों से निबटने के लिए पूर्व में नगर क्षेत्र में तैनात रहे तेज-तर्रार दारोगा को एक हफ्ते तक कैंप कर विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. पूरे मामले की वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे. इनकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी को कहा गया है. वही अवैध शराब, जुआ, वेश्यावृत्ति के ठिकानों पर भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
थानों में खुला डोजियर : अपराधियों से निबटने के लिए सभी थानों में डोजियर खुला है. उनमें अपराधियों के हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. यहीं नहीं, जेल से छूटने के बाद उन्हें थाने में हाजिरी लगाने को कहा गया है. उनके खिलाफ निगरानी प्रस्ताव दिया गया है.
होगी 110 के तहत कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस सीआरपीसी की धारा 109 व 110 के तहत कार्रवाई करेगी. कैंप कोर्ट लगा कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. यहीं नहीं, अवैध तरीके से कम समय में अजिर्त किये गये संपत्ति की जब्त करने की कवायद भी होगी. इसके लिए धारा 110 का प्रयोग किया जायेगा. कई अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है.
पकड़ा गया चोर
चोरी की नीयत से घूमते धमेंद्र कुमार को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. उस पर धारा 401 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके पूर्व रविवार को भी चोरी की नीयत से घूमते सुदर्शन कुमार को पकड़ा गया था.