मुजफ्फरपुर: रेल से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. मुजफ्फरपुर जंकशन पर पिछले एक सप्ताह में कटे टिकट के आंकड़े इसका गवाह हैं. पिछले एक सप्ताह के आंकड़े बताते हैं कि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में पांच से सात प्रतिशत की कमी आयी है. यात्रियों की कमी से रेलवे को प्रतिदिन पांच से छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
यात्रियों में आयी कमी का अंदाजा जंकशन पर टिकट काउंटर से कट रहे टिकट से लगाया जा सकता है. इधर टिकट काउंटर पर बैठे रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर यात्री ट्रेन से सफर करने से कतरा रहे हैं. उन्हें घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है. इसको लेकर यात्री बस से सफर करना
पसंद कर रहे हैं.
ट्रेन लेट होने के कारण भी यात्रियों में कमी : एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर पैसेंजर ट्रेन तक तीन से छह घंटे लेट चल रही हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान होकर टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं. समस्तीपुर, हाजीपुर, मोतिहारी रूट में जाने वाले ट्रेनों के यात्री में कमी आयी है.