10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सा पंचायत में 1.23 करोड़ का घोटाला

मुजफ्फरपुर: मड़वन प्रखंड के रक्सा पंचायत में मनरेगा में 1.25 करोड़ का घोटाला हुआ है. बीडीओ से लेकर पंचायत सचिव तक राशि के बंदरबांट में शामिल हैं. कागज पर ही योजनाओं का निबटारा कर राशि हजम कर लिया गया. इसका खुलासा रक्सा पंचायत के मनरेगा घोटाले की निगरानी जांच रिपोर्ट से हुआ है. निगरानी एसपी […]

मुजफ्फरपुर: मड़वन प्रखंड के रक्सा पंचायत में मनरेगा में 1.25 करोड़ का घोटाला हुआ है. बीडीओ से लेकर पंचायत सचिव तक राशि के बंदरबांट में शामिल हैं. कागज पर ही योजनाओं का निबटारा कर राशि हजम कर लिया गया. इसका खुलासा रक्सा पंचायत के मनरेगा घोटाले की निगरानी जांच रिपोर्ट से हुआ है.

निगरानी एसपी की रिपोर्ट के अनुसार रक्सा पंचायत में 143 योजनाओं पर एक करोड़ 52 लाख 62 हजार 190 रुपये खर्च हुए, जिसमें से एक करोड़ 23 लाख 40 हजार 105 रुपये का घोटाला (अनुमानित ) माना गया है. मतलब योजना मद में दस प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं हुई और अधिकारी, कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि की मिलीभगत से राशि हजम कर लिया गया.

गौरतलब है कि निगरानी ने तत्कालीन बीडीओ, मनरेगा कर्मचारी, मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि सहित 54 लोगों पर जनवरी 2013 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि पंचायत में तत्कालीन मुखिया ने मनरेगा से संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों व डाकपाल से मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा किया.

सीएम के जनता दरबार में आया था मामला. सेवा यात्र के दौरान जब तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के दौरे पर आये थे. इस दौरान आयोजित जनता दरबार में रक्सा पंचायत में मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया था. सर्वहारा विकास मंच रक्सा कांटी के कोषाध्यक्ष पिंकी माया, अजय कुमार उर्फ रविंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रमेश ठाकुर ने आवेदन देकर सीएम से शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें