7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला सफाई के दौरान हंगामा, डॉक्टर से हाथापाई

मुजफ्फरपुर: तीन हफ्ते से जल जमाव ङोल रहे बैंकर्स कॉलोनी व हाजी कॉलोनी के लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. नाला सफाई के दौरान विरोध करने पहुंचे डॉ जेपी मंडल व डा शलभ सिन्हा के साथ लोगों ने हाथपाई की. हालांकि मौके पर मिठनपुरा थाना के दारोगा सुरेंद्र सिंह व बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज […]

मुजफ्फरपुर: तीन हफ्ते से जल जमाव ङोल रहे बैंकर्स कॉलोनी व हाजी कॉलोनी के लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. नाला सफाई के दौरान विरोध करने पहुंचे डॉ जेपी मंडल व डा शलभ सिन्हा के साथ लोगों ने हाथपाई की. हालांकि मौके पर मिठनपुरा थाना के दारोगा सुरेंद्र सिंह व बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज के पुलिस बल के साथ मौजूद रहने से मामला नहीं बिगड़ा. पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पुलिस की उपस्थिति में ही बेला साई मंदिर से लेकर आंख अस्पताल तक नाले की सफाई करायी गयी.

कई दिनों से जलजमाव
बताया जाता है कि बैंकर्स कॉलोनी, हाजी कॉलोनी, एमडीडीएम रोड, न्यू कॉलोनी सहित दर्जनों मोहल्ले में कई दिनों से जलजमाव है. शनिवार को नगर आयुक्त सीता चौधरी निरीक्षण के दौरान पाया कि बेला से दीघरा जाने वाले नाला का आउटलेट जाम है. पांच फीट के नाले में ह्यूम पाइप डाल कर उसे संकीर्ण बना दिया गया, जिससे पानी निकासी नहीं हो रही है. नाला जाम रहने से ही दर्जनों मोहल्ले में कई दिनों से दो से तीन फीट पानी जमा है.

रविवार को नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन के साथ नाला सफाई के लिए मिठनपुरा पहुंच गयी. नगर आयुक्त के पहल पर पहले से ही मिठनपुरा व बेला पुलिस तैनात थी. मिठनपुरा चौक पर निगम की टीम ने इंजीनियरिंग की कोचिंग चलाने वाली संस्थान का रास्ता नाले से होकर गुजरता था. वहां पर नाला जाम होने पर जेसीबी से उसे हटा दिया गया. नाला सफाई करते हुए निगम की टीम पेड्रियाटिक के डॉक्टर जेपी मंडल के क्लिनिक के पास पहुंची. क्लिनिक में जाने के रास्ते नाले के ऊपर बना था. पांच फीट चौड़े नाले के नीचे ह्यूम पाइप डाला हुआ था, लेकिन उसके बाद भी पानी की निकासी नहीं हो रही थी. नाले का पानी बह कर सड़क पर बह रहा था.

निगम की टीम ने नाले के ऊपर बने रास्ता को जेसीबी को तोड़ने का प्रयास किया, जिस पर डॉक्टर जेपी मंडल ने विरोध जताया. मामला बढ़ने पर सैकड़ों मोहल्लेवासी डॉक्टर के विरोध में उतर कर हंगामा किया. पास में नेत्र चिकित्सक डॉ शलभ सिन्हा के क्लिनिक के पास भी नाले के ऊपर बने सड़क को तोड़ने पर विवाद हुआ, लेकिन आक्रोशित लोग डॉक्टर की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान डॉक्टर से हाथापाई भी की गयी. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ही निगम की टीम ने अतिक्रमित नाले को तोड़ दिया. विवाद बढ़ता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया था. हालांकि इस बाबत कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है.

हुआ था प्रदर्शन
शनिवार को जलजमाव के कारण लोगों ने एमडीडीएम कॉलेज के पास सड़क जाम कर दिया था. सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन भी किया गया था. लोगों के आक्रोश को देख मौके पर पहुंची पुलिस अलग हट गयी थी. नगर आयुक्त के पहुंचने पर लोग शांत हुए थे. उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था. मोहल्ले के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने अतिक्रमित नाले की सफाई का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें