पटना: पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्य के नौ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जायेगा. नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से 18 शिक्षकों की सूची मानव संसाधन मंत्रलय को भेजी गयी थी, लेकिन उसमें से नौ शिक्षकों का चयन किया गया.
इनमें एक भी महिला शिक्षक शामिल नहीं हैं, जबकि बिहार सरकार की ओर से भेजी गयी सूची में महिला शिक्षकों के भी नाम शामिल थे. अब इसमें से बचे नौ शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार दिया जायेगा. इस साल शिक्षक दिवस पर बिहार में 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय पुरस्कार मिलेगा. इसमें आधे पुरस्कार महिला शिक्षकों को दिया जायेगा. राजकीय पुरस्कार में इस बार नियोजित शिक्षकों के कोटे को भी शामिल किया गया है.
नियोजित शिक्षकों की ओर से दो महिला शिक्षकों को यह पुरस्कार मिलेगा. राजकीय पुरस्कार के लिए अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों के प्रस्ताव पर एक-दो दिनों में अनुमोदन हो जायेगा. राष्ट्रपति पुरस्कार के रूप में शिक्षकों को 25 हजार रुपये, शॉल व प्रशस्ति पत्र मिलेंगे, वहीं राजकीय पुरस्कार में शिक्षकों को 30 हजार रुपये, शाल व प्रशस्ति पत्र मिलेंगे. मालूम हो कि पिछले साल आठ शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार मिला था. इनमें एक भी महिला शिक्षक शामिल नहीं थी. इस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुरस्कार वितरण समारोह में नाराजगी जाहिर की थी.