मुजफ्फरपुर: नवरूणा अपहरण कांड दरभंगा के प्रोपर्टी डीलर से पूछताछ के बाद सीबीआइ नोएडा के भी एक जमीन कारोबारी से पूछताछ की है. बताया जाता है कि दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर के रहने वाले प्रोपर्टी डीलर ने पूछताछ में दो दर्जन लोगों के नाम सीबीआइ को बताये थे.
उन सभी से टीम पूछताछ कर रही है. यह भी कहा जा रहा है कि सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन खुद दिल्ली में जमे है. हालांकि उनसे पूछने पर वे छुट्टी पर होने की बात कह रहे है.
पूछताछ में मुजफ्फरपुर के कई लोगों के नाम भी सामने आये है. नोएडा में जिस प्रोपर्टी डीलर से पूछताछ की बात सामने आयी है, उसके तार भी मुजफ्फरपुर से
जुड़े है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इधर, सीबीआइ के शहर में रह कर ही गोपनीय तरीके से छानबीन करने की चर्चा है. वही आइओ आरपी पांडेय से संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.
दिल्ली में एसपी
26 नवंबर 2012 को चक्रवती लेन से मिले कंकाल की जांच रिपोर्ट सीएफएसएल ने तैयार कर ली है. बताया जाता है कि एसपी खुद दिल्ली रिपोर्ट लेने गये हुए है. हालांकि इस मामले में उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि कोर्ट के आदेश के बाद ही कुछ होगा. यहां बता दें कि सीबीआइ ने एक हफ्ते पूर्व ही कोर्ट में पांच सीलबंद लिफाफा कोर्ट में जमा कर दिया था.