मुशहरी: प्रखंड के रजवाड़ा गांव स्थित स्लुइस गेट से पानी के बहाव के करण आठ घर बूढ़ी गंडक नदी में विलीन हो गये. बूढ़ी गंडक नदी में उफान के कारण मणिका मन में जल में वृद्धि होने से कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
इधर बाढ़ के अफवाह से प्रखंड के मणिका, मुशहरी आदि गांवों में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते हीं युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को फोन कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने मंत्री से कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से 35 लाख मिलने के बावजूद स्लुइस गेट का निर्माण अधूरा है. मंत्री श्री चौधरी ने मामले की जांच कराने व अधीक्षण अभियंता को मौके पर भेजने का आश्वासन दिया.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही परिवहन मंत्री रमई राम ने भी कार्यपालक अभियंता को पानी के बहाव को रोकने का निर्देश दिया. जल पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन अपने कनीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. जब तक पानी के बहाव को रोकने की कार्रवाई शुरू होती, तब तक बांध के दोनों तरफ स्थित रामेश्वर राम, सुजीत राम, संजीत राम, संजय सहनी, मंजय सहनी, पप्पू सहनी, सहित आठ लोगों के घर जल में विलीन हो गये. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्लुइस गेट का निर्माण जल पथ प्रमंडल के सिविल विभाग द्वारा की गयी है.
विभाग द्वारा समय पर फाटक नहीं लगाये जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. तत्काल गेट को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पानी का मन में बहाव जारी था.
बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली
हथौड़ी. थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की सुधि लेने के लिए मंगलवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव अतरार घाट पहुंचे. राहत शिविर में यशोदा देवी ने अपनी आपबीती सुनायी. पूर्व विधायक ने प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सरकार से पुनर्वास की मांग करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पूर्व विधायक ने बड़ा बुजरुग, बड़ा खुर्द, महिश्वर, जैनपुर, अतरार आदि गांवों का भी जायजा लिया. उनके साथ शिव कुमार यादव, राम प्रवेश पासवान, मुमताज अहमद आदि मौजूद थे.