मुजफ्फरपुर : एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम से शनिवार को फिर चार बच्चों की मौत हो गयी. एसकेएमसीएच में भरती शिवहर की पांच वर्षीया अन्नू कुमारी व बलथी मुशहरी गायघाट की छह वर्षीया नजीमा की मौत हो गयी.
जबकि केजरीवाल अस्पताल में अहियापुर के तीन वर्षीय बादल की मौत हो गयी. उसे शनिवार की सुबह भरती किया गया था. जबकि शाम में भरती मुशहरी के आठ वर्षीय अमरजीत क भी नहीं बचाया जा सका. देर रात उसकी भी मौत हो गयी. इस तरह अब तक 27 बच्चों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है.
इस तरह केजरीवाल अस्पताल में शनिवार को भरती तीन बच्चों में से दो ने दम तोड़ दिया. जबकि मुशहरी अहियापुर की तीन वर्षीया रंगीला सहित अन्य तीन बच्चों का इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच में भी बोचहां की चार वर्षीया मुन्नी कुमारी व कटरा की पांच वर्षीया मिथिलेश कुमार को भरती किया गया. दोनों तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थे. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू हुए इस बीमारी से अब तक 91 बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं. दिन ब दिन बीमारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है.
* अब तक 27 बच्चों की हुई मौत
* एसकेएमसीएच में दो व केजरीवाल अस्पताल में दो बच्चों ने दम तोड़ा
* बिचौलिये बोलते हैं नहीं है काम