साहेबगंज : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मनोरथ के दियारा क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एएसपी (अभियान) राणा ब्रजेश व डीएसपी अनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों से मोरचाबंदी को लेकर कई बंकर बनाये. कांबिंग ऑपरेशन में पांच जिलों की पुलिस के साथ एसटीएफ, सीआइटी व सैप के जवान शामिल थे.
पटना एसटीएफ,गोपालगंज, छपरा व शिवहर के साथ ही मुजफ्फरपुर की पुलिस को लेकर करीब 350 जवान व पदाधिकारी अभियान में शामिल थे. यह कॉबिंग ऑपरेशन बंगरा पहाड़पुर से सटे पहाड़पुर मनोरथ गांव को घेरकर किया गया.
जानकारी हो कि विगत दिनों बंगरा पहाड़पुर के दियारा में सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत कई जिलों की पुलिस ने अभियान चलाकर माओवादियों के प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया था. हालांकि माओवादी भागने में सफल रहे थे. शनिवार को चलाये गये कॉबिंग ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी (ऑपरेशन),डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार कर रहे थे.
हालांकि, शनिवार को भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. एसएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि पश्चिमी दियारा क्षेत्र के गांवों में यह अभियान लगातार चलता रहेगा. अभियान में लगे जवान व अधिकारी क्षेत्र में ही रह रहे है. इस अभियान में पटना एसटीएफ के साथ-साथ कई जिलों की पुलिस शामिल हैं.
* पहाड़पुर मनोरथ दियारा क्षेत्र में चला ऑपरेशन
* ऑपरेशन में पांच जिले की पुलिस शामिल
* बनाये गये बंकर