मुजफ्फरपुर : अंतर्नाद की ओर से शनिवार को छह दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला शिविर का शुभारंभ किया गया. जवाहर लाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ में आयोजित हो रहे शिविर का उद्घाटन संघ के स्वामी, अमृतसर से आये प्रो प्रभाकर कश्यप, सतीश महाराज, संस्था के अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा, संतोष कुमार, डॉ राकेश कुमार मिश्र व प्रकाश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
इसके बाद प्रो कश्यप ने राग सरस्वती व एक ताल में भजन जय मां सरस्वती प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. संयोजक डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि यह शिविर 13 तक चलेगा. उन्होंने कहा कि शिविर में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए बेतिया घराने के प्रतिनिधि संगीतज्ञ पं.इंद्रकिशोर मिश्र, मगध महिला कॉलेज की प्राध्यापिका व संगीतज्ञ डॉ नीरा चौधरी शामिल हो रही हैं.
उद्घाटन के मौके पर डॉ सिद्धि शंकर मिश्र, प्रकाश मिश्र, आगंतुक परमानंद सिंह, विनय कुमार मुन्ना, डॉ पुष्पा प्रसाद, डॉ शैल कुमारी, आमोद चौधरी, सौरभ कौशिक मौजूद थे.