मुजफ्फरपुर: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र का शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में समारोहपूर्वक अभिनंदन किया जायेगा. इसको लेकर बार काउंसिल पटना के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 50 साल से मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन में विधि कार्य से जुड़े अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. अभिनंदन समारोह के बाद लोक हित वाद पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा होंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मौके पर डीएम व एसपी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर हुई तैयारी समिति की बैठक में मुख्य रूप से महासचिव सच्चिदानंद सिंह, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, यशपाल शंकर, सतीश शंकर शामिल थे.
वहीं सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में वीर भद्र नारायण प्रसाद सिन्हा, ज्वाला प्रसाद सिन्हा, सत्यनारायण प्रसाद, असगर हुसैन, कुमोद सहाय, कृष्ण चंद्र प्रसाद सिंह, मो अली मुतुर्जा, सच्चिदानंद सिंह, रघुवीर सिन्हा, विश्वनाथ सिंह, उमाशंकर सिन्हा, अनवारूल हक, रामानंद प्रसाद सिंह, कैलाश बिहारी चौधरी, कैलाश प्रसाद सिन्हा, शिकेन्ड प्रताप, शैलेंद्र कुमार,अखिलेश प्रसाद श्रीवास्तव शामिल हैं.