मुजफ्फरपुर: ऑटो एजेंसी में कार्यरत एक कर्मचारी को साइबर क्राइम के तहत अपराधियों ने ऑन लाइन रेलवे टिकट काट कर 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया. तीन दिन पूर्व बैंक प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी दी गयी, लेकिन गुरुवार की रात तक एटीएम लॉक नहीं किया गया था. थक हार कर कर्मचारी ने सदर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, रवि कुमार शर्मा माड़ीपुर स्थित भीडी ऑटोमोटिव ऑटो एजेंसी में कार्यरत है.
उनका भगवानपुर एसबीआइ में खाता नंबर 20072859356 है. 1 जून को उन्होंने कच्ची पक्की स्थित एसबीआइ एटीएम से 15 हजार रुपये की निकासी की थी. पैसे निकालने के बाद दो घंटे बाद ही उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 4152 रुपये का रेलवे टिकट बुक करा लिया. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई. शनिवार होने की वजह से वह बैंक प्रबंधन को जानकारी नहीं दे सके.
रविवार को सुबह 10.30 बजे व 10.45 बजे साइबर अपराधियों ने एक बार फि र 2792 रुपये व 6012 रुपये का टिकट आरक्षित कराया. सोमवार को रवि बैंक मैनेजर से मिल कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए खाते से लेन-देन पर रोक लगाने को कहा. लेकिन उसकी दिन सुबह 10.27 बजे व 10.36 बजे 5732 रुपये व 1457 रुपये का टिकट काटा गया. घटना के दो दिन बाद गुरुवार की शाम 6.14 बजे फिर उनके खाते से 2792 रुपये का टिकट बुक कराया गया. उनका कहना था कि 3 जून को खाता से निकासी पर रोक लगा दी गयी थी, ऐसे में कैसे निकासी हो रही है, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा. देर शाम सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.