मुजफ्फरपुर: शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत अब जिले के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक रीडिंग कैम्पेन कार्यक्र म चलाया जायेगा. इसमें शिक्षक कमजोर छात्रों को कक्षा में पढ़ाने के लिए अतिरिक्त समय देंगे.
डीपीओ जियाउल होदा खां ने सभी बीइओ को परिपत्र भेजा है. शिक्षा विभाग के अनुसार पाया गया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के छात्रों का शैक्षणिक स्तर काफी कमजोर है. बच्चे हिंदी की किताबे नहीं पढ़ पा रहे हैं. गणित के अंकों की पहचान, जोड़-बाकी व अंगरेजी शब्द की पहचान भी नहीं कर सकते.
क्या है रीडिंग कैंपेन
शिक्षकों की कक्षा का आंकलन कर छात्रों की वरीयता सूची तैयार करनी है. इसमें शिक्षकों को छात्रों को ए, बी व सी श्रेणी के अलावा डी व ई श्रेणी में भी विभाजित करना है. इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाओं को शामिल किया गया है. रीडिंग कैम्पेन में कक्षाओं को दायरा बढ़ाने के साथ ही शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गयी है. शिक्षकों को आठवीं तक के सभी बच्चों को मात्र अक्षर ज्ञान या पिछली कक्षाओं के स्तर तक का ही नहीं बनाना होगा. बल्कि छात्र जिस कक्षा में है, उसे उस कक्षा के कोर्स का ज्ञान भी कराना होगा.