10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने मांगा हाइ स्कूलों से हिसाब

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने उच्च विद्यालयों को दी गयी राशि का हिसाब जुटाने व छात्रों को दिये गये लाभ की जानकारी प्राप्त करने का समय सीमा तय कर दिया है. सभी हाइ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बीबी कॉलेजिएट में पूरी रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है. छह अगस्त को स्थापना अनुमति, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, […]

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने उच्च विद्यालयों को दी गयी राशि का हिसाब जुटाने व छात्रों को दिये गये लाभ की जानकारी प्राप्त करने का समय सीमा तय कर दिया है. सभी हाइ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बीबी कॉलेजिएट में पूरी रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है.

छह अगस्त को स्थापना अनुमति, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, आठ अगस्त को राजकीयकृत, राजकीय उच्च विद्यालय व नौ अगस्त को नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय को उपस्थित होना है. बैठक में भाग नहीं लेने वाले एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. विभाग एचएम के साथ बारी-बारी से 10 बिंदुओं पर समीक्षा करेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मूंसरी ने बताया कि स्कूलों के संबंध में कई जानकारी अब तक नहीं मिली है. इसे जुटाने के लिए प्रधानाध्यापकों को रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है. 2013-14 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को प्रोत्साहन राशि, 2014 में सीएम साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति का हिसाब, वर्ग नौ व दस में नामांकित छात्र व छात्रओं की कोटिवार संख्या, 2011, 12, 13 में शिक्षक कल्याण कोष में जमा राशि का हिसाब, 2014 में उत्तीर्ण छात्रों की प्रोत्साहन राशि से संबंधित पूर्व प्राप्ति रसीद, किशोरावस्था तरंग कार्यक्रम की रिपोर्ट, वंचित वर्ग की छात्रओं की प्रोत्साहन राशि, विद्यालयों को 2014 में दी गई राशि का हिसाब, 2015 में होने वाली परीक्षा की पंजीयन जांच, अंकेक्षण आपत्तियों का निबटारा, +2 में नामांकन की रिपोर्ट लेकर इस मौके पर उपस्थित होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें