मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के बैकटपुर गांव में सोमवार की रात दो रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट मामले को लेकर घायल मो मिसरौर की पत्नी सजरा खातून ने बुधवार को अहियापुर पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया. एसकेएमसीएच में भरती सजरा खातून ने बताया कि सोमवार की रात आपसी झड़प में मेरे ससुर मो अदूद की हत्या मेरे देवर मिसवारुल की चाकू से हुई.
सजरा ने बताया कि गांव में ही पिता मो मोकीम का घर है. दस दिन पूर्व पति मिसरौर ने मारपीट कर मुङो घर से निकाल दिया था. इसके बाद मैं अपने पिता के घर चली गयी. सोमवार की रात ससुर मो अदूद दोनों पुत्रों मिसावारूल व निसारू के साथ मायके पहुंचे.
वहां पिता व मेरे साथ मारपीट की गयी. सिर पर वार कर मुझे व मेरी छोटी बहन तरनूम को घायल कर दिया गया. मिसवारूल ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव के क्रम में चाकू ससुर मो अदूद के पेट में लग गया. सोमवार की रात में ही मौत हो गयी.
मुख्य आरोपित गिरफ्तार
मो अदूद की हत्या के मुख्य आरोपित मो मोकिम व उसके पुत्र मो सद्दाम को कांटी थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने अहियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है.