10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के चापाकल में मिला जहर

बोचहां : बुधनगरा प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को चापाकल का पानी पीने से एक शिक्षिका व एक बच्ची की स्थिति खराब हो गई. दोनों को पीएचसी में भरती कराया गया. डॉक्टर ने दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. चापाकल में जहर मिलाये जाने की आशंका प्रकट की जा रही है. प्राप्त जानकारी के […]

बोचहां : बुधनगरा प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को चापाकल का पानी पीने से एक शिक्षिका व एक बच्ची की स्थिति खराब हो गई. दोनों को पीएचसी में भरती कराया गया. डॉक्टर ने दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. चापाकल में जहर मिलाये जाने की आशंका प्रकट की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका संगीता कुमारी सुबह नौ बजे विद्यालय पहुंची. शिक्षिका ने कक्षा चार की छात्र अनामिका कुमारी से पानी मंगवाकर पी. इस क्रम में अनामिका ने भी पानी पी लिया. 10 मिनट के बाद दोनों के सिर में चक्कर आने लगा. अनामिका बेहोश हो गई. वहीं शिक्षिका को उल्टी होनी लगी. खबर मिलते ही विद्यालय के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका किरण देवी, सहायिका, रसोईया पहुंची.

सेविका ने इसकी सूचना बीइओ रविंद्र राय को दी. उन्होंने दोनों को पीएचसी लाने को कहा. साथ ही अन्य बच्चों को पानी पीने से मना कर दिया गया. इसके बाद कल चलाकर देखा, तो उसमें से उजला पानी आ रहा था. ग्रामीणों ने हैंडल खोलकर अलग कर दिया. विद्यालय में 95 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को 65 बच्चों की उपस्थित दर्ज की गयी थी. इधर पीएचसी में बीइओ ने अपनी देख-रेख में दोनों का इलाज करवाया. दोनों की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया. शिक्षिका संगीता देवी ने थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चापाकल को सील कर दिया गया है. वहीं मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें