14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय व कोर्ट परिसर में अब 24 घंटे रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार की सख्ती का असर एस्सेल पर दिखने लगा है. एस्सेल ने शहरी इलाके के साथ-साथ समाहरणालय, कोर्ट परिसर व ऑफिसर्स आवास में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की योजना बना ली है. समाहरणालय व कोर्ट परिसर को भिखनपुरा व एसकेएमसीएच दोनों ग्रिड से बिजली आपूर्ति होगी. इसके लिए काम अंतिम चरण में […]

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार की सख्ती का असर एस्सेल पर दिखने लगा है. एस्सेल ने शहरी इलाके के साथ-साथ समाहरणालय, कोर्ट परिसर व ऑफिसर्स आवास में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की योजना बना ली है.

समाहरणालय व कोर्ट परिसर को भिखनपुरा व एसकेएमसीएच दोनों ग्रिड से बिजली आपूर्ति होगी. इसके लिए काम अंतिम चरण में है. ताकि एक फीडर के ब्रेक व शट डाउन में रहने से इमरजेंसी में दूसरे फीडर से बिजली की आपूर्ति की जा सके. समाहरणालय में अब तक भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े नया टोला फीडर से आपूर्ति हो रही है. नया टोला फीडर पर अधिक लोड है. इस कारण बार-बार फीडर ब्रेक डाउन व शट डाउन में रहता है. कई बार लगातार दो-दो दिनों तक समाहरणालय की बत्ती गुल हो जाती है. इसको लेकर डीएम ने एस्सेल के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगा चुके हैं.

एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े सिकंदरपुर 11 केवीए के फीडर पर काफी कम लोड है, जिसे ठीक करने के लिए करीब एक हजार केवीए का लोड नया टोला से कम करते हुए सिकंदरपुर फीडर पर बढ़ायी जा रही है. सिकंदरपुर फीडर से समाहरणालय के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर में पोल व तार लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें