सिवाईपट्टी में दिनदहाड़े शिक्षक व दो दुकानदारों से लाखों की लूट

शिक्षक से दस हजार रुपये कैश, मोबाइल, बैग व अन्य कागजात लेकर हुए फरार मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े शिक्षक सहित दो व्यवसायियों से नगदी व अन्य सामान लूट लिये. सबसे पहले जीवन ज्योति विद्यालय डेरा चौक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 5:56 AM

शिक्षक से दस हजार रुपये कैश, मोबाइल, बैग व अन्य कागजात लेकर हुए फरार

मीनापुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े शिक्षक सहित दो व्यवसायियों से नगदी व अन्य सामान लूट लिये. सबसे पहले जीवन ज्योति विद्यालय डेरा चौक के शिक्षक पंकज कुमार को अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हत्या की नीयत से हमला बोल दिया. वह अपने घर मोतिहारी के राजेपुर थाना के झिटकहिया गांव से डेरा जनकपुरी अहियापुरी जा रहे थे.
इसी बीच बनघारा सुंदर देवी स्थान पहुंचते ही अपराधियों ने इनको घेर लिया. पिस्तौल दिखाकर जबरन दस हजार रुपये कैश, मोबाइल, बैग व महत्वपूर्ण कागजात छीन लिये. इस दौरान अपराधी बाइक छीनने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच दूसरा राहगीर आ गया. उसने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल से मार कर उसका भी सिर फोड़ दिया.
इसी बीच टेंगरारी से बनघारा बाजार इफ्तार के लिए सामान खरीदने जा रहे प्रो अब्दुल कलाम आजाद के पहुंचते ही अपराधी फरार हो गये. उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया, लेेकिन सभी अपराधी भागने में सफल रहे. इधर, करचौलिया में मुजफ्फरपुर के कॉस्मेटिक व्यवसायी संजय कुमार को अपाचे सवार तीन अपराधियों ने 12 हजार कैश, सौंदर्य प्रसाधन से भरा बैग व अन्य सामान लूट लिये. वहीं, बाइक सवार अपराधियों ने सिकंदरपुर मुहल्ले के रहनेवाले मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर पुनीत सिंह को भी निशाना बनाया.
दुकानदार 30 हजार रुपये कैश व अन्य कागजात लूट लिये. साथ ही गाड़ी में चाकू मार दिया. टेंगरारी के शिक्षक प्रो अब्दुल कलाम आजाद ने बताया कि बाइकर्स गैंग के अपराधी अब तक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.बढ़ते अपराध के खिलाफ लोग अब सड़क पर उतरेंगे.
अपाचे गिरोह का आतंक लोगों के लिए बना सिरदर्द: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के अपाचे गिरोह के अपराधियों को आतंक है. करचौलिया से लेकर बनघारा-टेंगरारी जाने वाले मार्ग को अपराधियों ने चारागाह बना लिया है. इस मार्ग में एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इससे राहगीरों में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version