23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में नामांकन की कवायद तेज

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के विभिन्न कॉलेजों में सत्र 2013-14 के लिए नामांकन की कवायद तेज हो गयी है. अधिकांश कॉलेजों में नामांकन के आवेदन पत्र खरीदने वालों की लंबी कतारें देखी गयी. कॉलेज प्रशासकों की मानें तो विभिन्न कॉलेजों में पहले दो दिनों के अंदर 2000 से अधिक आवेदन पत्र बिक चुके हैं. वहीं […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के विभिन्न कॉलेजों में सत्र 2013-14 के लिए नामांकन की कवायद तेज हो गयी है. अधिकांश कॉलेजों में नामांकन के आवेदन पत्र खरीदने वालों की लंबी कतारें देखी गयी.

कॉलेज प्रशासकों की मानें तो विभिन्न कॉलेजों में पहले दो दिनों के अंदर 2000 से अधिक आवेदन पत्र बिक चुके हैं. वहीं मंगलवार से अधिकांश कॉलेजों में इंटर में नामांकन के लिए भी आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गये हैं. इधर विवि बुधवार को स्नातक में नामांकन के लिए तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

छात्र-छात्राओं में सामान्य के साथ-साथ व्यावसायिक कोर्स के प्रति क्रेज देखने को मिल रहा है. आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ निर्मला कुमारी झा ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले बीबीए व सीएनडी कोर्स के प्रति छात्रएं काफी रुचि दिखा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सेल्फ फाइनेंस के तहत कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले वाणिज्य विषय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पर जल्द ही इसके लिए कुलपति से अनुमति मिल जाने की उम्मीद है.

वहीं नीतीश्वर सिंह कॉलेज में भी बायोटेक्नोलॉजी स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन की प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गयी. कोर्स निदेशक डॉ शफीक आलम ने बताया कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गयी है. इसमें नामांकन के लिए जीवविज्ञान विषय से बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें