मुजफ्फरपुर: बकाया कमीशन राशि का भुगतान नहीं होने पर आमगोला बीएसएफसी गैस एजेंसी के ठेला वेंडर हड़ताल पर चले गये और अतरदह स्थित गैस गोदाम पर जम कर प्रदर्शन किया.
उनका कहना है कि एक तो पांच रुपये प्रति सिलेंडर की दर पर कमीशन राशि का भुगतान किया जाता है. ऊपर से छह माह का भुगतान किया गया. जबकि प्रति सिलेंडर 15 रुपये कमीशन दर निर्धारित है. यहां तक कि एक भी ठेला ठीक नहीं है.
मरम्मती के लिए कई बाद गोदाम प्रबंधक से शिकायत की गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. रसोई गैस कर्मचारी व ठेला वेंडर यूनियन के महासचिव एआर अंनु ने बताया कि जब तक हमारी आठ सूत्री मांगें नहीं मानी गयीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर शंकर दास, भजन महतो, हुलास महतो, विश्वनाथ महतो, नबाव हुसैन, लालबाबू पासवान, रामदेव राम, शिवलाल राम व अन्य उपस्थित थे.