सेना बहाली : पहले दिन 690 ने लगायी दौड़, 91 हुए सफल, आज आठ जिलों के 4419 अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़

मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के पहले दिन सोमवार को धर्म शिक्षक व मानचित्रकार पद के लिए बिहार – झारखंड के सभी जिलों के 690 अभ्यर्थियों ने चक्कर मैदान में दौड़ लगायी. इसमें 91 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. रन पास अभ्यर्थियों की देर शाम तक ड्क्यूमेंटेशन व शरीरिक दक्षता की जांच जारी थी. जांच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 8, 2019 7:28 AM
मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के पहले दिन सोमवार को धर्म शिक्षक व मानचित्रकार पद के लिए बिहार – झारखंड के सभी जिलों के 690 अभ्यर्थियों ने चक्कर मैदान में दौड़ लगायी. इसमें 91 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. रन पास अभ्यर्थियों की देर शाम तक ड्क्यूमेंटेशन व शरीरिक दक्षता की जांच जारी थी. जांच में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित किया जायेगा. इसमें सफल 91 अभ्यर्थियों का डक्यूमेंटेशन कराया जा रहा है.
आज आठ जिलों के 4419 अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़
बहाली के दूसरे दिन मंगलवार को सोल्जर टेक्निकल पद के लिए आठ जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिले के 4419 अभ्यर्थी चक्कर मैदान में दौड़ लगायेंगे. रविवार की देर शाम तक अधिकतर अभ्यर्थी बहाली में शामिल होने के लिए शहर पहुंच चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version