सपा नेता से रंगदारी मांगने वाला समस्तीपुर से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर के बालूघाट निवासी संजय कुमार ठाकुर के मोबाइल पर धमकी देकर रंगदारी मांगने में शामिल युवक को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया. धमकी देने के लिए इस्तेमाल मोबाइल व सिम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपित अभिषेक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 30, 2018 5:00 AM
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर के बालूघाट निवासी संजय कुमार ठाकुर के मोबाइल पर धमकी देकर रंगदारी मांगने में शामिल युवक को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया. धमकी देने के लिए इस्तेमाल मोबाइल व सिम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपित अभिषेक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में एक दूसरे आरोपित की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
वैज्ञानिक जांच के आधार पर हुआ खुलासा
सपा नेता ने सिकंदरपुर ओपी में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित का मोबाइल नंबर भी दिया था. पुलिस उक्त नंबर का कॉल डिटेल और कैफ निकाली. इस दौरान समस्तीपुर के वारिसनगर थाना के शेखोपुर निवासी अभिषेक कुमार का नाम सामने आया. इसके बाद नगर थानेदार धनंजय कुमार और सिकंदरपुर आेपी प्रभारी श्यामकिशोर दलबल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी का भी नाम बताया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एक माह पहले दी थी हत्या की धमकी
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर को गत 26 सितंबर की देर शाम करीब 8.24 बजे मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी थी. फोन करने वाले ने खुद को कारी डॉन बताते हुए उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. जब उन्होंने कॉल रिजेक्ट कर दिया, तो दो मिनट बाद फिर उसी नंबर से फोन आया. रिसीव करते ही गाली-गलौज व हत्या की धमकी देने लगा. इसके बाद सिकंदरपुर ओपी पहुंच कर संजय ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version