नशे में धुत सीहो स्टेशन मास्टर निलंबित, जेल

मुजफ्फरपुर : ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नशे में धूत गिरफ्तार सीहो स्टेशन मास्टर राकेश कुमार को जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. राकेश मूल रूप से कुढ़नी प्रखंड के तुर्की का रहनेवाले हैं. स्टेशन मास्टर के विरुद्ध ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) बीएन प्रसाद के आवेदन पर बिहार उत्पाद अधिनियम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2018 6:38 AM
मुजफ्फरपुर : ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नशे में धूत गिरफ्तार सीहो स्टेशन मास्टर राकेश कुमार को जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. राकेश मूल रूप से कुढ़नी प्रखंड के तुर्की का रहनेवाले हैं. स्टेशन मास्टर के विरुद्ध ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) बीएन प्रसाद के आवेदन पर बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा के साथ नशीला पदार्थ सेवन करने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, आरोपित स्टेशन मास्टर ने कहा कि मैं निर्दोष हूं. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है.स्टेशन मास्टर की गिरफ्तारी गुरुवार की आधी रात तब हुई थी, जब वे ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नशे में सो गये थे. इस दौरान ग्रीन सिग्नल के इंतजार में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन पर बरौनी-लखनऊ व सिलौत स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस अप समेत कई ट्रेनें काफी देर तक रुकी रहीं.
कंट्रोल को जब ट्रेन परिचालन ठप होने की जानकारी मिली, तो सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने आनन-फानन में सिग्नल नहीं मिलने का कारण जानने में जुट गये. रात करीब 12 बजे जानकारी मिली कि सीहो स्टेशन मास्टर शराब पीकर ऑफिस में ही सो गये हैं. डीआरएम के निर्देश पर उसे आरपीएफ नारायणपुर अनंत के प्रभारी इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version