Advertisement
नक्सली मिथिलेश समेत चारों को भेजा गया जेल
मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर मिथिलेश राम समेत चार अपराधियों को नगर थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. इनकी निशानदेही पर पूर्वी क्षेत्र से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जिन दोनों से पुलिस टीम ने […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर मिथिलेश राम समेत चार अपराधियों को नगर थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. इनकी निशानदेही पर पूर्वी क्षेत्र से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जिन दोनों से पुलिस टीम ने काफी देर तक पूछताछ की. लेकिन, कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी.
इधर, 15 जून शिवहर में पुलिस पर फायरिंग करके मिथिलेश राम द्वारा लूटे बाइक को सोमवार की दोपहर लावारिस हालत में बैरिया बस स्टैंड से बरामद किया है. जिसको अहियापुर थाने में रखा गया है. मालूम हो कि पुलिस के दबाव के बाद रविवार को नक्सली कमांडर मिथिलेश राम हथियार समेत अपने तीन शिवहर जिले के पिपराही थाने के कुअमा निवासी छोटन कुमार उर्फ रीतेश सिंह, सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना के मोरसंड निवासी राणा सिंह उर्फ ऋतुराज सिंह व अहियापुर थाने के महम्मदपुर निवासी मौसम कुमार चौधरी के साथ एसएसपी हरप्रीत कौर के समीप आत्मसमर्पण किया था. हथौड़ी थाना के डीहजीवर निवासी मिथिलेश भाकपा माओवादी तिरहुत सब जोनल कमेटी का कमांडर के रूप में संगठन के लिए काम कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement