9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैठी टोल प्लाजा पर बस की ठोकर से ऑटो चालक की मौत, हंगामा

गायघाट : थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. इसमें ऑटो चालक असिया निवासी अजय महतो (30) की मौत हो गयी. वहीं, सात लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. हादसे के समय मौके पर मौजूद पुलिस […]

गायघाट : थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. इसमें ऑटो चालक असिया निवासी अजय महतो (30) की मौत हो गयी. वहीं, सात लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. हादसे के समय मौके पर मौजूद पुलिस की गश्ती गाड़ी ने बस को नहीं रोका, इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

लोगों ने टोल प्लाजा के पास सड़क जाम कर दिया. टॉल प्लाजा के ऑफिस व गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद बीडीओ अनिल कुमार पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजन चार लाख रुपये मुआवजा के अलावा पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्योष्ठि योजना का लाभ देने की घोषणा की. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया.

जानकारी के अनुसार, सर्फुद्दीनपुर से एक ऑटो असिया गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान टॉल प्लाजा के पीछे सुधा डेयरी काउंटर के पास ऑटो को बस ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे ऑटो सड़क पर पलट गया. बस टोल प्लाजा का बैरियर Âबाकी पेज 17
मैठी टॉल प्लाजा
तोड़ते हुए निकल गयी. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में सात लोग घायल हो गये. इनमें से घायल छह लोगों को टॉल प्लाजा के एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
तीन साल पहले दंपती की हुई थी मौत
इससे पूर्व टॉल प्लाजा के पास करीब तीन साल पहले बाइक पर सवार शिक्षक अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे. उन्हें पीछे से गाड़ी ने ठोकर मारी, जिसमें पति-पत्नी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने टॉल प्लाजा के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी.
पुिलस के सामने बैिरयर तोड़ बस ले भागा चालक, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
बस ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर
आक्रोिशत ग्रामीणों ने वाहनों को तोड़ा सड़क जाम कर जताया िवरोध
टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का
गुस्सा फूटा
सात लोग घायल, पांच एक ही परिवार के रहनेवाले
लोगों ने वाहनों को
किया क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों का कहना था कि थाने की गश्ती गाड़ी वहीं थी, लेकिन उसने बस को रोकने का प्रयास नहीं किया और ना ही पीछा किया. इससे लोग भड़क गये. लोगों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया व जाम कर दिया. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया व कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मामने को तैयार नहीं थे.
बीडीओ की ओर से दिये गये आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें