अब सभी परीक्षाओं से पहले लेनी होगी वीसी की अनुमति
Advertisement
बीएड एंट्रेंस के लिए नहीं दिया कॉलेज तो विवि हुआ नाराज
अब सभी परीक्षाओं से पहले लेनी होगी वीसी की अनुमति विवि प्रशासन जारी करने जा रहा है पत्र बीएड एंट्रेंस में सेंटर नहीं मिलने पर विवि ने उठाया कदम मुजफ्फरपुर : बीएड कॉमन एंट्रेंस में जगह नहीं देने पर विवि प्रशासन कॉलेजों से नाराज है. विवि प्रशासन आदेश निकालने जा रहा है कि दूसरी प्रतियोगी […]
विवि प्रशासन जारी करने जा रहा है पत्र
बीएड एंट्रेंस में सेंटर नहीं मिलने पर विवि ने उठाया कदम
मुजफ्फरपुर : बीएड कॉमन एंट्रेंस में जगह नहीं देने पर विवि प्रशासन कॉलेजों से नाराज है. विवि प्रशासन आदेश निकालने जा रहा है कि दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉलेज परिसर बिना कुलपति के आदेश के नहीं दे सकते हैं. विवि के सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बीएड एंट्रेंस के लिए काॅलेज अपनी जगह नहीं दे रहे हैं, जबकि यह विवि की अपनी परीक्षा है. कॉलेजों ने पहले ही दूसरी परीक्षाओं के लिए कॉलेजों को बुक कर दिया है. अब पत्र निकाला जा रहा है कि जब तक कुलपति का आदेश नहीं होगा, कॉलेज में कोई परीक्षा का केंद्र नहीं बन सकेगा. परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कॉलेजों को विवि प्रशासन को एक आवेदन देना होगा, उसके बाद उस पर विचार किया जायेगा.
दूसरी परीक्षाओं से होती है कॉलेजों की कमाई : कॉलेजों में अगर दूसरी परीक्षाओं का केंद्र बनाया जाता है तो कॉलेज प्रबंधन इसके बदले शुल्क लेता है. यह शुल्क 20 से 25 हजार रुपये तक होता है. कभी कभी बड़ी जगह देने पर यह राशि बढ़ भी जाती है. इससे कॉलेजों की अपनी कमाई होती है.
कॉमन एंट्रेंस के लिए अंतिम दिन भी नहीं जा सका केंद्र का नाम
बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तय तारीख के अंतिम दिन भी केंद्रों के नाम राजभवन को नहीं भेजे गये हैं. विवि प्रशासन बुधवार को दोपहर तक कॉलेजों और स्कूलों से कन्फर्मेशन ही लेने में जुटा था. सीसीडीसी ने बताया कि आॅब्जर्वर का नाम भी अभी नहीं भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement