Advertisement
38 डिग्री पहुंचा पारा मॉनसून में अौर देरी
मुजफ्फरपुर : बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून की ताकत कमजोर पड़ने की वजह से मॉनसून की बारिश इस समय सिर्फ और सिर्फ देश के पूर्वोत्तर राज्य व वेस्टर्न घाट तक ही सीमित रह गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 23 जून के बाद मॉनसून की हवाओं में सुगबुगाहट बढ़ेगी, […]
मुजफ्फरपुर : बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून की ताकत कमजोर पड़ने की वजह से मॉनसून की बारिश इस समय सिर्फ और सिर्फ देश के पूर्वोत्तर राज्य व वेस्टर्न घाट तक ही सीमित रह गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 23 जून के बाद मॉनसून की हवाओं में सुगबुगाहट बढ़ेगी, लेकिन जिस तरह की मौसमी स्थितियां बन रही हैं यह खेती के लिए ठीक नहीं है.
विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मॉनसून की हवाओं में 12 जून से ठहराव आ गया है. मौसम विभाग पूसा से मिली जानकारी के अनुसार सूबे में 23 – 26 जून के बीच मॉनसून के आने का आसार है. अगले पांच दिनों तक गर्मी के तेवर बढ़े रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आस पास रहेगा. मंगलवार को दिन का पारा 38.4 डिग्री व न्यूनतम 27.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इस दौरान 10 – 15 किलोमीटर के रफ्तार में पूरबा हवा चलेगी. सापेक्ष आद्रता सुबह में 75 – 85 प्रतिशत तक रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement