मुजफ्फरपुर : नगर निगम प्रशासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में विज्ञापन बंदोबस्ती की अगली तिथि 26 जून निर्धारित की गयी. बंदोबस्ती के लिए 1.5 करोड़ रुपये सुरक्षित जमा राशि तय की गयी. निविदादाता को डेढ़ करोड़ से बोली लगानी होगी. इसके लिए पूर्व में 12 जून की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन किसी निविदा दाता ने उसमें भाग नहीं लिया तो नगर आयुक्त संजय दूबे ने दोबारा तिथि निर्धारित की है.
इसमें भी किसी ने भाग नहीं लिया तो अवकाश को छोड़ अगली तिथि को बंदोबस्ती की जायेगी. बंदोबस्ती में भाग लेने वालों पहले जमानत राशि जमा करानी होगी व उन्हें एसएसपी / थाना प्रभारी से जारी आचरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा. आवेदन पत्र में आयकर रिटर्न, पैन कार्ड, पिछले साल का कर सफाया प्रमाण पत्र भी देना होगा. सबसे अधिक डाक में बोली लगाने वाले द्वारा बंदोबस्ती की पूर्ण राशि एक मुश्त जमा नहीं करने पर जमानत राशि जब्त करते हुए काली सूची में उसका नाम डाल दिया जायेगा. इसमें भाग लेने से पूर्व व्यक्ति विज्ञापन करने वाले स्थल का भ्रमण कर ले, बाद में कोई विवाद या दावा मान्य नहीं होगा.
आज सुबह चार बजे तक निर्बाध होगी जलापूर्ति : ईद को लेकर शनिवार की सुबह 4 बजे से निगम के सभी पंप हाउस से लगातार जलापूर्ति चालू रहेगी. इस संबंध में नगर आयुक्त ने जलकार्य शाखा को निर्देश दिया है कि सुबह से रात तक निर्बाध जलापूर्ति की जाये ताकि जनता को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
गंदगी व अतिक्रमण को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू: शहर में गंदगी फैलाने पर रोक लगाने व अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दी गयी. कुछ दिन माइकिंग के बाद सड़क पर गंदगी फैलाने वाले व अतिक्रमण करने वालों पर तय नियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी. इधर, निगम के 20 जर्जर ट्रेलर के मरम्मती को लेकर कोटेशन निकला, लेकिन अब तक ट्रेलर मरम्मती का काम शुरू नहीं हो सका. इस कारण सफाई कार्य में लगे ट्रेलर से कचरा उठाव काम में परेशानी हो रही है.
माह के अंत तक होगी बोर्ड व समिति की बैठक: नगर निगम बोर्ड व सशक्त स्थायी समिति की बैठक इसी माह के अंत में होने की संभावना है. दोनों बैठकों के प्रस्ताव को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि, तिथि की घोषणा अब तक नहीं हुई है. प्रस्ताव तैयार होने के बाद तिथि की घोषणा होगी.