Advertisement
मुजफ्फरपुर : धक्का देकर बाइकर्स गैंग ने ठेकेदार से Rs 2 लाख छीने
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी एक्सचेंज गेट के पास की घटना मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी एक्सचेंज गेट के पास ठेकेदार बलवंत कुमार सिंह से उनके ही घर कैंपस में धक्का देकर पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने दो लाख रुपये छीन लिये. घटना गुरुवार दोपहर 12: 25 की है. बलवंत […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी एक्सचेंज गेट के पास की घटना
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी एक्सचेंज गेट के पास ठेकेदार बलवंत कुमार सिंह से उनके ही घर कैंपस में धक्का देकर पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने दो लाख रुपये छीन लिये. घटना गुरुवार दोपहर 12: 25 की है. बलवंत ने गिरने के बावजूद अपने गेट तक उनका पीछा किया.
लेकिन, दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर बैरिया गोलंबर की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानेदार अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पीड़ित ठेकेदार के बयान पर थाने में पल्सर टी-20 बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बदमाशों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गयी है. पुलिस बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है.
तीन मिनट पहले गुजरी थी पुलिस गश्ती जीप . ठेकेदार से दो लाख छिनतई की घटना से तीन मिनट पहले 12:22 में उनके घर के पास से ब्रह्मपुरा थाने की गश्ती जीप गुजरी.12:23 में ठेकेदार अपने कैंपस में बाइक से पहुंचे और 12: 25 में बदमाश पैसा छीनकर बैरिया की ओर भाग निकले.
मजदूरों के भुगतान को लेकर बैंक से निकाले थे रुपये
ठेकेदार बलवंत कुमार ने बताया ने मजदूरों को मजदूरी देने के लिए एसबीआइ एमआइटी शाखा से दोपहर 12 बजे दो लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद अपनी बुलेट से घर पहुंचे. कैंपस में सिंगल स्टैंड पर बाइक खड़ी करके डिक्की खोल रुपयों से भरा बैग निकाल कर सीट पर रखकर बाइक को डबल स्टैंड पर खड़ी करने लगे. इस बीच पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
बैंक से ही कर रहे थे पीछा, गेट के बाहर डिक्की खोलने का किया इंतजार . अपराधी बैंक से ही ठेकेदार का पीछा कर रहे थे. ठेकेदार के कैंपस में पहुंचते ही बदमाश उनके गेट के बाहर खड़े होकर इंतजार करने लगे. इस दौरान पीछे बैठा बदमाश मोबाइल पर बातचीत करने लगा. जैसे ही ठेकेदार ने डिक्की खोल कर बैग निकाला, बदमाश बैग छीनकर फरार हो गये.
फुटेज में दिखे दोनों बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है. ठेकेदार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अवनीश कुमार, ब्रह्मपुरा थानेदार
2 जून बरूराज हाईस्कूल के समीप महिला से 59 हजार छीना
5 जून कुढ़नी के चंद्रहटी में बैंक से 20. 64 लाख की लूट
6 जून को कांटी के पहाड़पुर में महिला से 60 हजार छीना
11 जून अलकापुरी में रिटायर्ड दरोगा से 2 लाख छीना
12 जून प्रभात नगर में फाइनेंसकर्मी से 4 लाख की लूट
12 जून मोतीपुर में फाइनेंसकर्मी से 1. 72 लाख की लूट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement