Advertisement
मुजफ्फरपुर : 39 लाख के गांजे के साथ खलासी धराया
कंटेनर के भीतर तहखाने में छिपाकर रखा था गांजा मुजफ्फरपुर : बरौनी जीरोमाइल से मुजफ्फरपुर डीआरआई ने बुधवार की रात 28 पैकेट (773 किलो) गांजा पकड़ा है. इसकी खुले बाजार में कीमत करीब 39 लाख रुपये आंकी गयी है. गांजे की खेप (पीबी 03 एपी 4326 नंबर) के कंटेनर में बने तहखाने में छिपा कर […]
कंटेनर के भीतर तहखाने में छिपाकर रखा था गांजा
मुजफ्फरपुर : बरौनी जीरोमाइल से मुजफ्फरपुर डीआरआई ने बुधवार की रात 28 पैकेट (773 किलो) गांजा पकड़ा है. इसकी खुले बाजार में कीमत करीब 39 लाख रुपये आंकी गयी है. गांजे की खेप (पीबी 03 एपी 4326 नंबर) के कंटेनर में बने तहखाने में छिपा कर रखी गयी थी. डीआरआइ ने त्रिपुरा के अगरतल्ला निवासी कंटेनर के खलासी हरिदास सरकार को भी गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई में टीम ने बरौनी जीरोमाइल आउटपोस्ट पुलिस का भी सहयोग लिया. गांजे की खेप त्रिपुरा से चलकर बरौनी के रास्ते पटना जा रही थी. गिरफ्तार खलासी से पूछताछ कर डीआरआइ माफिया तक पहुंचने की कवायद में जुट गयी है.
डीआरआइ के अधीक्षक सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिपुरा से भारी मात्रा में गांजे की खेप पटना के लिए चली है. जिस कंटेनर में गांजा छिपाकर भेजा गया है, वह बरौनी जीरोमाइल पर खड़ा है.
सूचना मिलने के बाद वे टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे. बताये गये कंटेनर में एक युवक बैठा हुआ था. उसे हिरासत में लेते हुए कंटेनर की तलाशी ली, तो वह खाली मिला. फिर, सख्ती से पूछताछ की तो कंटेनर के भीतर बने तहखाने के बारे में जानकारी दी. इसके बाद तलाशी के दौरान 39 लाख का गांजा बरामद हुआ. डीआरआइ सूत्रों की माने, तो गांजे की खेप लाने में बरौनी के स्थानीय कारोबारियों की भूमिका सामने आयी है. क्योंकि, जिस समय टीम छापेमारी को पहुंची, उस वक्त कारोबारी कंटेनर को जीरोमाइल पर खड़ा कर फरार हो गया था.
गिरफ्तार खलासी हरिदास सरकार ने पूछताछ में डीआरआइ को बताया है कि उसे डिलीवरी पहुंचाने के लिए पांच हजार, जबकि चालक को 10 हजार रुपये दिये गये थे. वह कारोबारी को नहीं पहचानता है. उसे एक होटल पर ट्रक दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement