Advertisement
26 घंटे बिजली गुल, गन्नीपुर के लोगों ने सड़क पर काटी रात
मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर मिश्रा टोला की बिजली मंगलवार को आयी. मोहल्ले का फेज बनाने में एस्सेल को 26 घंटे लग गये. सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब 20 से अधिक घरों की बत्ती गुल हुई. एस्सेल के अधिकारी से लेकर कई बार ऑनलाइन शिकायत की गयी. फिर भी मिस्त्री फ्यूज बनाने नहीं पहुंचा. मंगलवार […]
मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर मिश्रा टोला की बिजली मंगलवार को आयी. मोहल्ले का फेज बनाने में एस्सेल को 26 घंटे लग गये. सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब 20 से अधिक घरों की बत्ती गुल हुई. एस्सेल के अधिकारी से लेकर कई बार ऑनलाइन शिकायत की गयी. फिर भी मिस्त्री फ्यूज बनाने नहीं पहुंचा. मंगलवार की शाम 4 बजे फ्यूज बनाने पहुंचे लाइन मैन को आक्रोशितों का सामना करना पड़ा. सोमवार को मोहल्ले के लोग सड़क पर ही रात गुजारी. भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे. सुबह में पानी की किल्लत से कई लाेग कार्यालय भी नहीं गये.
इमलीचट्टी में छठे दिन भी नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर : इमलीचट्टी में ट्रांसफॉर्मर जले मंगलवार को छह दिन हो गये, लेकिन वहां दूसरा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. जब लोगों ने हंंगामा किया, तो तत्काल एस्सेल ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वहां बिजली आपूर्ति शुरू की. लेकिन इससे उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली. इस कारण करीब दो सौ उपभोक्ता प्रभावित है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत वह डीएम से भी कर चुके हैं, एक दो दिन में एस्सेल वाले ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कह रहे है, लेकिन अब तक नहीं लगा. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पांडेय ने बताया कि इस मामले में डीएम की ओर से अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले में पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि एक से दो दिन में वहां नया ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा.
हाल में आये आंधी तूफान में कई जगह ट्रांसफॉर्मर जले ,जिसे बदला गया. तत्काल वहां दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर लोड बांटकर बिजली आपूर्ति की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement