मुजफ्फरपुर: सर, एक माह पूर्व मेरे बेटे की हत्या कर शव को बोचहां के उनसर हाई स्कूल के पास फेंक दिया गया. हत्याकांड जैसे गंभीर मामलों में अब तक पर्यवेक्षण रिपोर्ट नहीं निकला है. थाने पर जाने पर आइओ गवाह की बात नहीं सुनता है.
गुरुवार को कटरा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी चंद्रकला देवी अपने बेटे के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के जनता दरबार में गुहार लगा रही थी. एसएसपी ने उनकी बात सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.
चंद्रकला देवी ने बताया कि अभियुक्त की ओर से अब परिजनों को केस उठाने की धमकी मिल रही है. शिकायत करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बताया जाता है कि 21 अप्रैल को राम नाथ तिवारी को कटरा के ही देवगन बखरी निवासी मो अनवर, मो नथुनी, मो जब्बार घर से बरात जाने के लिए बुला कर ले गये थे. अगले दिन राम नाथ तिवारी का शव बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर हाई स्कूल के पास पाया गया. मृतक की मां चंद्रकला देवी ने साजिश के तहत पुत्र की हत्या का आरोप तीनों आरोपित पर लगाया था.