10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर से रवाना हुई मेमू ट्रेन

मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर के रास्ते हाजीपुर व पाटलिपुत्र के लिए रविवार से मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया . सवारी गाड़ी नंबर 55227 के बदले 63269 समस्तीपुर से सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. यहीं गाड़ी मुजफ्फरपुर से 63267 के रूप में हाजीपुर व पाटलिपुत्र के लिए […]

मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर के रास्ते हाजीपुर व पाटलिपुत्र के लिए रविवार से मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया . सवारी गाड़ी नंबर 55227 के बदले 63269 समस्तीपुर से सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. यहीं गाड़ी मुजफ्फरपुर से 63267 के रूप में हाजीपुर व पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई. उसके बाद पाटलिपुत्र से 63268 बनकर मुजफ्फरपुर आयी. रेलवे ने कुछ दिन पूर्व से चल रही पांच जोड़ी सवारी ट्रेनों के रैक में काफी फेरदबल किया है.
अब यह ट्रेनें डीजल से चलने वाले सवारी गाड़ी के स्थान पर बिजली से चलने वाली मेमू रैक से चलने लगी हैं. जिससे लेट लतीफी वालीपरेशानी यात्रियों को नहीं झेलनी पड़ेगी. सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम पीके सिन्हा ने बताया कि सबसे अच्छी बात तो यह है कि ट्रेन में इंजन बदलने का झंझट नहीं है.रविवार से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र के बीच सवारी ट्रेन के बदले मेमू ट्रेन चलने लगी है. पाटलिपुत्र से आने वाली ट्रेनों को बिना इंजन बदले मुजफ्फरपुर जंक्शन से पाटलिपुत्र गया. यह बहुत बड़ी सफलता है.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मुजफ्फरपुर -हाजीपुर रेलखंड के गोरौल स्टेशन के समीप पवन एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मोतीपुर के पानापुर नरियार निवासी संजय महतो के रूप में हुई है.देर रात रेल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया हैं.
वहीं कुढ़नी स्टेशन के समीप एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. उसका शव स्टेशन के समीप मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है की ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई हैं. वहीं
एस्केलेटर का सुविधा नहीं उठाते यात्री
जंक्शन पर लगा एस्केलेटर पूरे दिन में मात्र दो से तीन घंटे तक ही चलता है. इससे यात्रियों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. यात्री एस्केलेटर से सटे सीढ़ी से होकर प्लेटफॉर्म पर जाते हैं. मजबूरी में यात्री या तो पूछताछ केंद्र होकर प्लेटफॉर्म जाते हैं, नहीं तो सीढ़ी चढ़ कर जाते हैं. यह समस्या पिछले करीब दो माह से है. कई बार एस्केलेटर पर काम हाेने की वजह से सेवा ठप हो जाती थी. डीसीआइ धनंजय कुमार ने कहा कि एस्केलेटर के मेंटेनेंस को लेकर कुछ काम चल रहा था. जल्द ही यह काम करना शुरू कर देगा.
सीआईबी ने मारा छापा
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में सर्च सीआईबी के टीम का छापा पड़ा. इस दौरान ट्रेन में मौजूद अवैध वेंडरों में खलबली मच गई. सीआईबी की टीम ने विभिन्न ट्रेनों से तीन अवैध वेंडर को पकड़ कर आरपीएफ को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें