Advertisement
12 वर्ष पूर्व नक्सली संगठन में शामिल हुआ था दिलीप
मुजफ्फरपुर : पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़े सब जोनल कमांडर दिलीप सहनी की 12 वर्ष पूर्व प्रलय जी के नाम से नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. संगठन के कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने के बाद उसे महत्वपूर्ण पद दिया गया. हाल के दिनों में उसने मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर व मोतिहारी में कई नक्सली […]
मुजफ्फरपुर : पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़े सब जोनल कमांडर दिलीप सहनी की 12 वर्ष पूर्व प्रलय जी के नाम से नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. संगठन के कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने के बाद उसे महत्वपूर्ण पद दिया गया. हाल के दिनों में उसने मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर व मोतिहारी में कई नक्सली बैठक का आयोजन कर कई निर्णय लिया था.
शनिवार को पटना एसटीएफ उसे मुजफ्फरपुर-वैशाली के सीमा रेखा स्थित एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्वी चंपारण के मधुबन गांव में पूर्व मंत्री सीताराम सिंह के घर को उड़ाने, मुजफ्फरपुर के मड़वापाकर में लेवी नहीं देने पर चिमनी को उड़ाने,तुर्की-कुढ़नी के बीच रेलवे ट्रैक पर विस्फोट करने,रेलवे लाइन दोहरी करण कार्य में लगे कंपनी के तुर्की स्थित बेस कैंप पर हमला,वैशाली के सदर थाना निवासी कामेश्वर पासवान हत्याकांड,शिवहर में डॉ नवल सिंह हत्याकांड,वैशाली जिले के महुआ बाजार स्थित तीन व्यवसायियों व लालगंज के मुखिया से रंगदारी सहित करीब तीन दर्जन मामलों में उत्तर बिहार के पांच जिलों की पुलिस उसे तलाश रही थी.
चकमा देकर कई बार हो चुका है फरार
शातिर दिलीप सहनी कई बार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो चुका है. 14 मई 2017 को सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने पहुंचे मुसाफिर सहनी को पुलिस न पांच हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन दिलीप सहनी चकमा देकर वहां से हथियारों के जखीरा के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने उसे 2013 में गिरफ्तार किया था. लेकिन तीन साल बाद ही उसे जमानत मिल गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement