Advertisement
आयोग की रिपोर्ट के बाद भी पूर्व डीएम ने नहीं खाली कराया बालिका गृह
मुजफ्फरपुर : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उन्होंने फरवरी-मार्च में ही पूर्व डीएम धर्मेंद्र सिंह को बालिका गृह खाली कराने की रिपोर्ट दी थी. लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने निरीक्षण में पाया था कि बालिका गृह में […]
मुजफ्फरपुर : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उन्होंने फरवरी-मार्च में ही पूर्व डीएम धर्मेंद्र सिंह को बालिका गृह खाली कराने की रिपोर्ट दी थी. लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने निरीक्षण में पाया था कि बालिका गृह में बच्चियों की स्थिति ठीक नहीं है.
डॉ कौर ने कहा कि निरीक्षण के समय बच्चियाें के आंख में अांसू थे. कई बच्चियाें की हालत खराब थी. इस पर मैनें संचालक को फटकार भी लगाई थी. उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर उन्होंने तत्कालीन डीएम और एसएसपी को बालिका गृह खाली कराने और बच्चियों की सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया था, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले को हल्के में लिया. अगर उसी समय कार्रवाई हो गई होती तो ऐसी नौबत नहीं आती .
उन्होंने कहा कि बालिका गृह संचालन करने वाली एनजीओ को प्रशासन तुरंत हटाए. वह मुजफ्फरपुर आकर पूरी स्थिति को जानेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement