23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़ कर सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां सीटी स्कैन की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसके शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर समेत उतर बिहार के मरीजों को रियायती दर पर […]

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़ कर सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां सीटी स्कैन की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसके शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर समेत उतर बिहार के मरीजों को रियायती दर पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. इससे डॉक्टर भी बेहतर इलाज कर सकेंगे. अगले कुछ दिनों में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार कर रही है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने प्राचार्य डॉ विकास कुमार और उपाधीक्षक डॉ संतोष शाही व टेक्नीशियन से मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उदपघाटन के बाद तीन मरीजों का सीटीस्कैन हुआ. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, पूर्व विधायक वीणा देवी, विधायक बेबी कुमारी व केदार गुप्ता, पूर्व जिप अध्यक्ष चंदा देवी, समाजसेवी केशव चौबे, आरडीडीएच डॉ विजय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह समेत चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे.
छह महीने में शुरू होगा कैंसर अस्पताल का भवन निर्माण :
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एसकेएमसीएच में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल के लिए भाभा एटॉमिक सेंटर काे जमीन हस्तांतरिण करने की प्रक्रिया 15 दिन पहले ही शुरू कर दी गयी है. भूमि सुधार विभाग के पास फाइल गयी है. अगले चार से छह महीने के अंदर अस्पताल भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने मीनापुर में डिजिटल डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया.
जिला अस्पतालों में होगा डायलिसिस
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा शुरू की जायेगी. सरकार चाहती है कि सूबे के लोगों को अधिक से अधिक इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. सदर अस्पताल में दवा व डॉक्टर की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस को तलब किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सिरिंज तक नहीं होने की शिकायत मिल रही है. सीएस ने कहा कि बुधवार को सिरिंज समाप्त हो गया. मंत्री ने एजेंसी को शीघ्र सप्लाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में सुपर स्पेसियलिटी चिकित्सकों की कमी है. सरकार उनके वेतन बढ़ोतरी पर विचार कर रही है.
एएनएम ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन : संविदाकर्मी एएनएम ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर दो साल पहले कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गयी परीक्षा का रिजल्ट निकलवाने का अनुरोध किया. इस पर मंत्री ने कहा कि एक माह के अंदर उन लाेगों का रिजल्ट निकल जायेगा.
विभाग से 25 कर्मियों को आयोग में कागजात की छंटनी के लिए भेजा गया है. इधर, इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने भी छात्रवृत्ति लागू करने की मांग की. इस पर मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. भाजपा नेता केशव चौबे ने कहा कि एसकेएमसीएच में बाहरी एंबुलेंस फिर से लगने लगे हैं. इससे मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है.
अव्यवस्था देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री
ये क्या है, एसकेएमसीएच के मुख्य गेट पर ही जला हुआ वाहन रखा हुआ है? अस्पताल का वाहन है या प्राइवेट वाहन? अगर प्राइवेट वाहन है तो उसे लीगल नोटिस भेजें और तुरंत हटवाएं. एसकेएमसीएच में सीटी स्कैन का उद्घाटन करने एसकेएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्राचार्य डॉ विकास कुमार व उपाधीक्षक सुनील शाही से कहीं. इसके बाद वे सीटी स्कैन भवन की ओर बढ़ गये. भवन की सीढ़ी के पास ही उनके पांव छड़ पड़ गये. इस पर उन्होंने फिर से प्राचार्य व उपाधीक्षक से कहा कि यह क्या आप लोगों ने देखा है, कोई भी मरीज इससे घायल हो सकता है, कुछ तो ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें