Advertisement
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लािस्टक बैन
मुजफ्फरपुर : रेलवे स्टेशन पर गंदगी व प्रदूषण रोकने के लिए प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगायी जा रही है. पूर्व मध्य रेलवे ने सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ ही दानापुर मंडल के पटना जंक्शन को प्लास्टिक मुक्त स्टेशन घोषित किया है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार से प्लास्टिक उत्पादों की बिक्री व उपयोग […]
मुजफ्फरपुर : रेलवे स्टेशन पर गंदगी व प्रदूषण रोकने के लिए प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगायी जा रही है. पूर्व मध्य रेलवे ने सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ ही दानापुर मंडल के पटना जंक्शन को प्लास्टिक मुक्त स्टेशन घोषित किया है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार से प्लास्टिक उत्पादों की बिक्री व उपयोग पर रोक का निर्देश जारी किया गया है.
प्लास्टिक उत्पादों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने ‘अपशिष्ट प्लास्टिक नियम 2016’ लागू किया है. इसमें कैरी बैग व अपशिष्ट प्लास्टिक के प्रबंधन से संबंधित कानून बनाया गया है. इसको देखते हुए रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों से उपयोग पर रोक लगाने की कवायद शुरू की है. खान-पान स्टॉल के संचालक व अन्य लाइसेंसी वेंडरों द्वारा प्लास्टिक के बैग व कप-प्लेट में खाद्य पदार्थ की बिक्री को रोकने के लिये निगरानी की जाएगी.
साथ ही बॉयोडिग्रेबल कागज, जूट से बने थैले, मिट्टी आदि से निर्मित कप-प्लेट में सामग्री बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार से इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है. इससे न सिर्फ प्लास्टिक के कचरे में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement