Advertisement
रामकथा से मिलती है पापों से मुक्ति
मुजफ्फरपुर : श्रीराम कथा कल्याण करने वाली व कलियुग में पापों को हरने वाली है. संतों का समाज आनंद व कल्याणमय हो, जगत में चलता-फिरता तीर्थराज प्रयाग बनाने के लिए ही रामकथा है. जहां राम भक्तिरूपी गंगा की धारा हैं, ब्रह्म विचार का प्रवाह सरस्वती हैं. उक्त बातें कथावाचक मनीष माधव ने ब्रह्मपुरा नाका चौक […]
मुजफ्फरपुर : श्रीराम कथा कल्याण करने वाली व कलियुग में पापों को हरने वाली है. संतों का समाज आनंद व कल्याणमय हो, जगत में चलता-फिरता तीर्थराज प्रयाग बनाने के लिए ही रामकथा है. जहां राम भक्तिरूपी गंगा की धारा हैं, ब्रह्म विचार का प्रवाह सरस्वती हैं.
उक्त बातें कथावाचक मनीष माधव ने ब्रह्मपुरा नाका चौक स्थित खंडेश्वरी दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा के दूसरे दिन शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि नारदजी ने अपने मुख से श्रीराम की कथा का सुंदर वर्णन किया है. सत्संग के बिना विवेक नहीं आता और श्रीराम की कृपा के बिना सत्संग सहज नहीं मिलता. सत्संगति आनंद व कल्याण की जड़ है. सत्संग की प्राप्ति ही उत्तम फल है. कथा में आचार्य रंजीत मिश्रा, अजय मिश्रा, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला, सरोज ओझा, गुड्डू पांडेय, मुकुल त्रिपाठी, राजेंद्र शर्मा, महेश पासवान, कुंदन कुमार, मनोहर गुरु, बालेश्वर मिश्रा मौजूद थे.
श्रीकृष्ण की बाललीला सुना भक्तों को किया मुग्ध
हरिकृपा सेवा व सत्संग समिति की ओर से पताही ब्रह्मर्षि नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन शनिवार को कथावाचक रामदासाचार्य ने श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं का वर्णन कर लोगों को मुग्ध कर दिया. उन्होंने रासलीला व गोवर्धन लीला का प्रसंग सुनाकर भक्तों की श्रीकृष्ण की लीलाओं का महात्म्य बताया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार यशोदा मैया ने भगवान श्रीकृष्ण के मुंह के अंदर ब्रह्मांड का दर्शन किया. कथावाचक ने कहा कि भगवान संपूर्ण ब्रह्मांड के पालनकर्ता हैं. इस दौरान श्रीकृष्ण व राधारानी के रासलीला का वर्णन कर सबको भावविभोर कर दिया.
गोवर्धन लीला का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने इंद्रदेव के अहंकार को तोड़ा था व लोगों को प्रकृति के महत्व को बताकर उनकी पूजा करने को कहा था. मौके पर मुकेश ठाकुर, संजय मिश्रा व संतोष मिश्रा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement