आंगनबाड़ी केंद्रों पर खुलेंगे पालनाघर

हर केंद्र पर दो-दो पालना केंद्र खाेले जायेंगे मुजफ्फपरपुर : बिहार के 25 शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पालनाघर खुलेंगे. उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के मुसहरी सदर, मोतिहारी सदर, दरभंगा सदर, सीतामढ़ी के डुमरा सदर और बेतिया सदर प्रखंडों का चयन किया गया है. इन केंद्रों पर दो-दो पालनाघर खोले जायेंगे. आईसीडीएस विभाग ने हरी झंडी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2018 5:03 AM

हर केंद्र पर दो-दो पालना केंद्र खाेले जायेंगे

मुजफ्फपरपुर : बिहार के 25 शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पालनाघर खुलेंगे. उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के मुसहरी सदर, मोतिहारी सदर, दरभंगा सदर, सीतामढ़ी के डुमरा सदर और बेतिया सदर प्रखंडों का चयन किया गया है. इन केंद्रों पर दो-दो पालनाघर खोले जायेंगे. आईसीडीएस विभाग ने हरी झंडी दे दी है और चयनित केंद्रों के सीडीपीओ को पत्र भेज दिया है. इन केंद्रों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत खोला जा रहा है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो-दो पालनाघर खोले जायेंगे जिसका संचालन आईसीडीएस विभाग करेगा. बिहार सरकार ने इन केंद्रों का चयन कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.
पहले भी था केंद्र लेकिन हो गया बंद
: आंगनबाड़ी केंद्राें पर पालनाघर पहले भी था. इसे समाज कल्याण विभाग संचालित करता था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ये बंद हो गये. मुजफ्फरपुर में भी सभी केंद्रों पर पालनाघर बनाया गया था, पर अब सब में ताले लटके हैं. इसलिए आईसीडीएस विभाग ने फैसला लिया है कि वह ही इन पालनाघरों को चलायेगा. यह पालनाघर राजीव गांधी पालनाघर योजना के तहत खोले जा रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पालनाघर खोलने के लिए यह भी निर्देश दिया गया कि पहले वहां देख लिया जाये कि इलाके में कामकाजी महिलाएं अधिक हों. इसके अलावा वहां स्लम एरिया और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा हो. इन तीनों चीजों रहने पर ही वहां पालनाघर खोले जायेंगे की स्वीकृति होगी.
बिहार में कहां-कहां खोले जायेंगे केंद्र : पटना सदर एक से पांच तक, दानापुर, बिहारशरीफ सदर, डेहरी सदर, सासाराम सदर, आरा सदर, गया सदर, छपरा सदर, मुसहरी सदर, डुमरा सदर, मोतिहारी सदर, हाजीपुर सदर, दरभंगा सदर, कहरा, सदर, पूर्णिया सदर, कटिहार सदर, भागलपुर सदर, मुंगेर सदर, बेगूसराय सदर, सीवान सदर और बेतिया.

Next Article

Exit mobile version