बोचहां व मुशहरी ग्रामीण केंद्रों पर व्यवस्था
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा विटामिक्स
बोचहां व मुशहरी ग्रामीण केंद्रों पर व्यवस्था मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों को विटामिक्स दिया जायेगा. अभी यह व्यवस्था बोचहां व मुशहरी ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की गयी है. जल्द ही पूरे जिले में शुरू होगी. विटामिक्स में चावल, गेहूं व दाल के मिश्रण का पैकेट होता है. इसका प्लांट झपहां में लगाया गया […]
मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों को विटामिक्स दिया जायेगा. अभी यह व्यवस्था बोचहां व मुशहरी ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की गयी है. जल्द ही पूरे जिले में शुरू होगी. विटामिक्स में चावल, गेहूं व दाल के मिश्रण का पैकेट होता है. इसका प्लांट झपहां में लगाया गया है. आइसीडीएस के डीपीओ मो कबीर ने बताया कि फिलहाल दो प्रखंडों में ही इसे शुरू किया गया है. इसके बाद दूसरे केंद्रों पर भी शुरू की जायेगी. यह पैकेट जीविका दीदी केंद्रों पर देती हैं. डीपीओ ने बताया कि जो कुपोषित बच्चे व गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर की हैं, उन्हें यह राशन दिया जाता है.
कुपोषित को तीन व अति कुपोषित को पांच किलो का पैकेट : बोचहां की सीडीपीओ ओनम ने बताया कि उनके क्षेत्र में यह योजना दो महीने से चल रही है. कुपोषित बच्चों को तीन किलो का पैकेट और अति कुपोषित बच्चों को पांच किलो का पैकेट दिया जाता है. वहीं, गर्भवती महिला को पौने चार किलो का पैकट दिया जाता है.
सभी जिलों में जल्द शुरू होगी योजना
झपहां में तैयार होता है पैकेट
विटामिक्स का पैकेट झपहां में तैयार होता है. सीडीपीओ ने बताया कि परियोजना से जीविका को 12 हजार 970 रुपये हर केंद्र के हिसाब से दिये जाते हैं. इस राशि से वह पैकेट बनाकर केंद्रों पर बांटती है. तीन तरह के पैकेेट तैयार किये जाते हैं. कुपोषित बच्चों को दो किलो व एक किलो के पैकेट, अति कुपोषित को दो-दो किलो के दो व एक किलो का एक पैकेट दिया जाता है.
जिले में अभी दूध योजना शुरू नहीं
आंगनबाड़ी केंद्रों पर पैकेट दूध देने की योजना अभी जिले में शुरू नहीं होगी. डीपीओ आईसीडीएस मो कबीर ने बताया कि अभी यह योजना सरकार के विचाराधीन है. अभी योजना पर कोई काम नहीं हो रहा है. सरकार से जिले में भी अभी कोई दिशा निर्देश नहीं आया है. सरकार से निर्देश आने पर ही कोई कदम उठाया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement