17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख की शराब जब्त, दो धराये

मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात बड़ा जगन्नाथ गांव में छापेमारी कर 66 कार्टन शराब जब्त की है. पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से दो कार भी जब्त की है कार के चेसिस […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात बड़ा जगन्नाथ गांव में छापेमारी कर 66 कार्टन शराब जब्त की है. पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठा

कर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से दो कार भी जब्त की है
कार के चेसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है.
सिटी एसपी यूएन वर्मा को गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि बड़ा जगन्नाथ गांव के लीचीगाछी में चार कारोबारियों ने हरियाणा से शराब की बड़ी खेप मंगवायी है. सूचना के आधार सिटी एसपी ने विशेष पुलिस टीम को छापेमारी के लिए गाछी में भेजा. पुलिस ने मौके से अल्टो कार में सवार मदन मोहन मिश्रा को दबोच लिया.
तलाशी के दौरान कार से दस कार्टन शराब बरामद हुई. वहीं, इंडिका कार से 15 कार्टन शराब बरामद हुई. पुलिस ने दादर निवासी संजय राय को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग मौके से फरार हो गये. अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गाड़ियों के मालिक समेत चार कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें