Advertisement
कंपनीबाग से नहीं हटा अतिक्रमण स्टेशन रोड में हुआ दोबारा कब्जा
मुजफ्फरपुर : जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी मो सोहैल के निर्देश पर शहर की प्रमुख सड़कों से हटाये जा रहे अतिक्रमण के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. गुरुवार को जूरन छपरा मोड़ डीएम आवास से कंपनीबाग होते हुए सरैयागंज टावर चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की […]
मुजफ्फरपुर : जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी मो सोहैल के निर्देश पर शहर की प्रमुख सड़कों से हटाये जा रहे अतिक्रमण के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. गुरुवार को जूरन छपरा मोड़ डीएम आवास से कंपनीबाग होते हुए सरैयागंज टावर चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पुलिस बल व जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ पहुंचl, लेकिन कोर्ट कैंपस गेट के पास आते-आते अभियान रूक गया.
डीएम आवास से कोर्ट कैंपस व करबला तक जो अभियान चला, वह सिर्फ खानापूर्ति था. एक भी दुकानदार सड़क से नहीं हटे. इधर, बुधवार की शाम नगर निगम के मुख्य गेट से जिला परिषद कार्यालय तक स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन, 24 घंटे के अंदर ही अतिक्रमणकारियाें ने दोबारा कब्जा जमा लिया. स्टेशन रोड में लीची बेचनेवाले कारोबारी अतिक्रमण कर गंदगी फैला रहे हैं. पुरानी जीराेमाइल से हटा अतिक्रमण : अहियापुर थाने के पुरानी दरभंगा रोड के पुरानी जीराे माइल से बखरी चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. दारोगा नीतीश्वर चौधरी के नेतृत्व में महिला, पुरुष और टीआर गैस समेत छह दर्जन पुलिस बल तैनात थे. मजदूर, जेसीबी व ट्रैक्टर नहीं होने के कारण अतिक्रमण हटाने की गति धीमी थी.
ठेला पर दुकान लगा सड़क पर जमाया कब्जा
स्टेशन रोड व कंपनीबाग में स्थायी फल, जेनरल स्टोर व कपड़े के दुकानदारों ने अब ठेला पर दुकान लगा सड़क पर कब्जा जमा लिया है. अतिक्रमण हटाने वाली टीम को देखते ही दुकानदार सड़क पर इधर से उधर ठेला ले जातेे हैं और टीम के जाते ही दाेबारा कब्जा जमा लेते हैं. इसके बाद जो जगह बचती है, उस पर ऑटो चालक कब्जा जमा ट्रैफिक को ब्लॉक कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement