मुजफ्फरपुर : शहर में विदेशी शराब की डिलिवरी के लिए माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस को झांसा देने के लिए शराब कारोबारी अब नाबालिग किशोर का सहारा ले रहे हैं. नगर थाना के अंडीगोला स्थित कामेश्वर प्रसाद लेन से शराब की डिलिवरी करते नाबालिग किशोर को पकड़ा गया है. उसके पास से 12 विदेशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है.
हालांकि, शराब कारोबारी सुबोध पटेल और उसका पार्टनर चिंटू कुमार मौके से फरार होने में सफल रहे. थानेदार केपी सिंह के बयान पर गिरफ्तार किशोर, सुबोध पटेल और चिंटू पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बीस रुपये प्रति बोतल मिलता है कमीशन : सुबोध पटेल व चिंटू महज प्रति बोतल बीस रुपये कमीशन देकर किशोर से शराब की डिलिवरी करा रहा था. नगर थानेदार को रविवार की रात करीब 9.15 बजे इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद वे टीम का गठन कर अंडीगोला स्थित कामेश्वर प्रसाद लेन में छापेमारी की.
घर में मयखाना चला रहा था सुबोध
पकड़े गये किशोर के निशानदेही पर पुलिस ने सुबोध पटेल के घर की तलाशी ली, तो उसके कमरे से तीन बोतल खाली विदेशी शराब की बोतल और चोरी की ग्लैमर बाइक बरामद हुई. पूछताछ करने पर किशोर ने घर में मयखाना संचालित होने की जानकारी दी.
माफिया का मोबाइल खंगाल रही पुलिस
पूछताछ के बाद पुलिस पकड़े गये किशोर को बाल सुरक्षा गृह भेज दिया है. वहीं, मौके से फरार शराब कारोबारी सुबोध पटेल व चिंटू पटेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इन दोनों शराब कारोबारियों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. दोनों के मोबाइल नंबर से मिले कॉल डिटेल से कई शराब कारोबारियों व डिलिवरी मैन के नामों का खुलासा होने की संभावना है.