Advertisement
पूर्व मेयर से पांच घंटे पूछताछ
मुजफ्फरपुर : सीबीआई की विशेष टीम ने नवरूणा हत्याकांड में पूर्व मेयर समीर कुमार को पटना बुलाकर पांच घंटे तक पूछताछ की. उनसे अपहरण कांड से लेकर गिरफ्तार छह आरोपितों के बारे में पूछताछ की गयी. समीर से जमीन के कारोबार के बारे में भी सवाल किये गये. व्यावसायिक पार्टनर से लेकर कई रसूखदारों से […]
मुजफ्फरपुर : सीबीआई की विशेष टीम ने नवरूणा हत्याकांड में पूर्व मेयर समीर कुमार को पटना बुलाकर पांच घंटे तक पूछताछ की. उनसे अपहरण कांड से लेकर गिरफ्तार छह आरोपितों के बारे में पूछताछ की गयी. समीर से जमीन के कारोबार के बारे में भी सवाल किये गये. व्यावसायिक पार्टनर से लेकर कई रसूखदारों से संबंध के बारे में भी जानकारी ली. उनसे पूछा कि पूर्व मेयर होने के नाते आप इस कांड के बारे में क्या जानते हैं. उनसे अतुल्य चक्रवर्ती के बारे में भी सवाल किये गये.
पूर्व मेयर ने सीबीआई से कहा कि वह इस केस में हर तरह की मदद व जांच के लिए तैयार हैं. अधिकारियों ने उनकी पारिवारिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. बुधवार को भूषण झा के अलावा सुदीप चक्रवर्ती और श्याम पटेल से भी सीबीआई ने लंबी पूछताछ की. चर्चित हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश की. नगर पुिलस ने दोनों के िखलाफ चर्जशीट दायर की थी.
अब तक सात की हो
चुकी गिरफ्तारी
सीबीआई ने अब तक नवरूणा हत्याकांड में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. छह दिनों से सीबीआई पूर्व उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, ब्रजेश सिंह, विक्रांत शुक्ला, विमल अग्रवाल, अभय गुप्ता और राकेश कुमार से पूछताछ कर रही है. सीबीआई के निशाने पर कई बड़े रसूखदार भी हैं.
आज होगी कोर्ट में पेशी
रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सभी छह आरोपित को सीबीआई शुक्रवार की सुबह कोर्ट में पेश करेगी. रिमांड अवधि में सीबीआई ने भूषण झा सहित एक दर्जन लोगों को नोटिस देकर पटना बुलाया था. विमल, विक्रांत व ब्रजेश की जमानत पर भी सुनवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement