Advertisement
नवरूणा हत्याकांड में पूर्व मेयर समेत तीन और को नोटिस
मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में रिमांड पर लिये गये शब्बू समेत छह आरोपितों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए है. सीबीआई ने अब सरैयागंज इलाके के एक चर्चित बिल्डर, शहर के पूर्व मेयर व एक अधिवक्ता को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पटना बुलाया है. बिल्डर व अधिवक्ता के लिए बुधवार का समय […]
मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में रिमांड पर लिये गये शब्बू समेत छह आरोपितों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए है. सीबीआई ने अब सरैयागंज इलाके के एक चर्चित बिल्डर, शहर के पूर्व मेयर व एक अधिवक्ता को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पटना बुलाया है. बिल्डर व अधिवक्ता के लिए बुधवार का समय निर्धारित है. वही पूर्व मेयर को दस मई को बुलाया गया है.
सीबीआई इनसे जमीन की डील पर कई बातें जानना चाह रही है. इस बीच, अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपितों को तीन दिन और सीबीआई रिमांड की मंजूरी दे दी. सीबीआई शब्बू, ब्रजेश सिंह व विक्कू शुक्ला से जुड़े लोगों की छानबीन कर रही है. हालांकि अब तक इस कांड में इन तीनों से पहले पूछताछ नहीं हुई है. अतुल्य को 25 लाख एडवांस देने वाले दो प्रोपर्टी डीलर के साथ अधिवक्ता के पिता भी शामिल थे.
सीबीआई वालों से हुई तीखी बहस . देर शाम सीबीआई की छह सदस्यीय टीम नवरूणा के घर पहुंची. अतुल्य चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान सीबीआई कर्मियों से तीखी बहस भी हो गयी. अतुल्य को सीबीआई ने नोटिस जारी कर पटना बुलाया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणोंं का हवाला देकर अतुल्य ने पटना जाने से इनकार कर दिया था.
फिर मिला 72 घंटे का रिमांड
सीबीआई ने मंगलवार को 72 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में छह आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया. आइओ अजय कुमार ने कोर्ट में आवेदन देकर बताया कि पूछताछ में इन सभी से महत्वपूर्ण साक्ष्य सामने आये हैं.
अनुसंधान पूरा करने के लिए शाह आलम शब्बू, विक्रांत शुक्ला, ब्रजेश सिंह, अभय गुप्ता, राकेश व विमल अग्रवाल से अभी और पूछताछ जरूरी है. इसलिए पांच दिन की और रिमांड दी जाये. कोर्ट ने आवेदन पर बुधवार को सुनवाई की बात कही. लेकिन इसी बीच आरोपितों के अधिवक्ताओं ने कोर्ट से कहा कि रिमांड अवधि पर सुनवाई कर दी जाये. उनके मुवक्किल तैयार है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तीन दिन और रिमांड की मंजूरी दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement