10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे देर से खुली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, यात्रियों का हंगामा

मुजफ्फरपुर : ट्रेनों की लेट-लतीफी अब जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों पर दिख रही है. रविवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस तय समय से करीब छह घंटे विलंब से खुली. दरअसल, शनिवार को आनेवाली ट्रेन रविवार की सुबह आठ बजे आयी थी, जिसके कारण इधर से खुलने में भी […]

मुजफ्फरपुर : ट्रेनों की लेट-लतीफी अब जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों पर दिख रही है. रविवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस तय समय से करीब छह घंटे विलंब से खुली.
दरअसल, शनिवार को आनेवाली ट्रेन रविवार की सुबह आठ बजे आयी थी, जिसके कारण इधर से खुलने में भी देर हुई. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के जंक्शन पर आने के बाद उसे छह घंटे तक यार्ड में रखा जाता है. ट्रेन लेट होने से यात्री तपती गर्मी में परेशान हो गये. यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि रेलवे की लापरवाही से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन, रेलवे को यात्रियों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है.
गर्मी में तड़पते रहे यात्री : जंक्शन पर ट्रेन की इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. महिला व पीछे की जनरल बोगी में सवार होने के लिए यात्री पहले से ही धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने लगे. इस दौरान कई यात्री चक्कर खाकर गिर गये.
गलतफहमी में गाेंदिया-बरौनी में चढ़े यात्री : दोपहर 12.35 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अचानक गोंदिया-बरौनी के आने से यात्री आनंद विहार समझ कर उस पर चढ़ गये, लेकिन कुछ देर के बाद यात्रियों काे पता चला कि गोंदिया-बरौनी ट्रेन है. तब जाकर वे लोग ट्रेन से उतरे. इसके चलते कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
शौचालय नहीं होने से हो रही परेशानी : प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर शौचालय नहीं होने से यात्रियों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ी. महिला यात्रियों ने बताया कि शौचालय के लिये कोई जगह ही नहीं है. खुले में शौच करने के लिए हम मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें