Advertisement
वारिस पाक का सालाना जलसा धूमधाम से मना
मुजफ्फरपुर : तीन कोठिया स्थित आवेदा हाई स्कूल में अंजुमन गुलामाने पंजतन कमेटी की ओर से वारिश पाक की याद में जलसा का आयोजन किया गया. इसमें इमामबारे से गागर जुलूस निकाला गया. यह गागर जुलूस आवेदा हाई स्कमल से निकल कर चतुर्भुज स्थान चौक, शुक्ला रोड, हाफिज जी चौक होते हुए इमाम बाड़ा पहुंचा. […]
मुजफ्फरपुर : तीन कोठिया स्थित आवेदा हाई स्कूल में अंजुमन गुलामाने पंजतन कमेटी की ओर से वारिश पाक की याद में जलसा का आयोजन किया गया.
इसमें इमामबारे से गागर जुलूस निकाला गया. यह गागर जुलूस आवेदा हाई स्कमल से निकल कर चतुर्भुज स्थान चौक, शुक्ला रोड, हाफिज जी चौक होते हुए इमाम बाड़ा पहुंचा. वहां फातियाखानी हुई. इसके बाद वहां से वापस जुलूस आवेदा हाई स्कूल लौटा. शाम में नमाज अदा की गयी. इसके बाद लंगर में गरीबों को खाना खिलाया गया.
इसके बाद मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ. इसमें वारिस पाक की जीवन पर प्रकाश डाला गया. रात में कव्वाली का आयोजन किया गया. इसमें वसीम आजाद, चांद बाबू, मुस्ताक वारिसी, आयान वारिस ने न पूछो वाइज हमारा मशरब नहीं है, दहरो हरम से मतलब, हमारी मस्जिद हमारा काबा जहां पे है आस्ताने वारिस, बेदम यही तो पांच है मकसूदे काएनात… जैसी एक से बढ़ कर एक कव्वाली पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. यह जलसा सखी साह वारिस के नेतृत्व में आयोजन हुआ था.
जलसा में समस्तीपुर से निसार साह, वारिसी, डंडे साह वारिसी ने भी शिरकत की. मौके पर आरिफ वारिसी, विक्की वारिसी, शमीम अहमद वारिसी, मो आजाद वारिसी, पाले खान, मेहर आलम, मो साबिर वारिसी, राहुल वारिसी, मो आजाद वारिसी आदि ने भी सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement