मुजफ्फरपुर : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शिविर के माध्यम से ऋण वसूली करेगा. इसके लिए विभिन्न शाखाओं के पैक्सों में शिविर लगाया जायेगा. शिविर 19 दिनों तक चलेगा. ऋणधारकों को बैंक की ओर से रेड कार्ड नोटिस भेजा जायेगा, जिसे पैक्स अध्यक्ष व चौकीदार के सहयोग से प्राप्त कराया जायेगा.
इसकी प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर ऋणधारक को सहकारिता बैंक या शिविर में आकर बकाया राशि जमा करना होगा. बकाया जमा नहीं करनेवाले ऋणधारकों पर कार्रवाई की जायेगी. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बकाया राशि जमा करवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. बैंक या शिविर में बकाया जमा नहीं करनेवाले ऋणधारकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.