Advertisement
यूनिवर्सिटी का होगा इंड्रस्ट्रियल कनेक्शन, दूर होगी बेरोजगारी
मुजफ्फरपुर : उद्योग धंधों के लिए एक्सपर्ट मैन पॉवर की जरूरतें अब स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षण संस्थान ही पूरी करेंगे. इसके लिये विश्वविद्यालयों में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटर लिंकेज (यूआईएल) सेंटर स्थापित किये जायेंगे. यह केंद्र स्थानीय उद्योगों की जरूरतों को समझकर उसके अनुसार पाठ्यक्रम तैयार करेंगे, जिससे कोर्स पूरा करने के बाद युवाओं को […]
मुजफ्फरपुर : उद्योग धंधों के लिए एक्सपर्ट मैन पॉवर की जरूरतें अब स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षण संस्थान ही पूरी करेंगे. इसके लिये विश्वविद्यालयों में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटर लिंकेज (यूआईएल) सेंटर स्थापित किये जायेंगे. यह केंद्र स्थानीय उद्योगों की जरूरतों को समझकर उसके अनुसार पाठ्यक्रम तैयार करेंगे, जिससे कोर्स पूरा करने के बाद युवाओं को तत्काल नौकरी मिल सकेगी. इसके अलावा पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा अपने हुनर के दम पर अपना रोजगार भी शुरू कर सकेंगे.
उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद हर साल बढ़ रही बेरोजगारी को दूर करने के लिए यूजीसी ने पहल की है. यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यूआइएल सेंटर स्थापित करने का सुझाव दिया गया है, ताकि युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार मिले और क्षेत्रीय उद्योगों की भी आर्थिक स्थिति बेहतर हो.
पाठ्यक्रम व जरूरतों के बीच कम होगी दूरी
उच्च शिक्षण संस्थानों का मौजूदा पाठ्यक्रम बरसों पुराना है, जबकि उद्योगों की जरूरतें काफी आधुनिक हैं. विश्वविद्यालय व उद्योगों के बीच कोई तालमेल नहीं होने के कारण दोनों का नुकसान हो रहा है. उद्योगों को जहां एक्सपर्ट मैन पॉवर खोजने में दिक्कत होती है, वहीं विश्वविद्यालयों के सामने हर साल बढ़ रही बेरोजगारी चिंता का विषय है. ऐसे में यूआईएल सेंटर बनने के बाद पाठ्यक्रम और जरूरतों के बीच की दूरी कम होगी.
शोध में भी शामिल होंगे क्षेत्रीय उद्योग
विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के विशेषज्ञ अपने शोध व विकास कार्यक्रमों में भी शामिल करेंगे. साथ ही उद्योगों द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों के रहने व प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे, ताकि उनके कौशल का विकास सही तरीके से और जरूरत के मुताबिक किया जा सके. ऐसे में विश्वविद्यालय व उद्योगों के बीच सहभागिता बढ़ने पर युवाओं को आसानी से रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके अलावा युवा अपना उद्योग भी आसानी से शुरू कर सकेंगे.
विवि देंगे आवेदन, कमेटी करेगी फैसला
यूआइएल सेंटर के लिए विश्वविद्यालयों से यूजीसी ने आवेदन मांगा है. राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बनायी जायेगी, यूजीसी के दो सदस्यों के साथ ही एक कुलपति व दो विशेषज्ञों को रखा जायेगा. विश्वविद्यालय अावेदन के साथ सेंटर के लिए डीपीआर (विस्तृत योजना रिपोर्ट) भी देंगे, जिसके आधार पर कमेटी तय करेगी कि किस विश्वविद्यालय में केंद्र खोला जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement