Advertisement
साइंस के डीन इंजीनियरिंग के डीन का काम भी देखेंगे
मुजफ्फरपुर : कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की मीटिंग में तय किया गया कि इंजीनियरिंग के डीन का कार्यभार साइंस के डीन देखेंगे. एमआइटी व मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज पहले बीआरएबीयू से ही संबद्ध था. परीक्षा व डिग्री विवि ही देता था. इस कारण पीएचडी करने के लिए इंजीनियरिंग के […]
मुजफ्फरपुर : कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की मीटिंग में तय किया गया कि इंजीनियरिंग के डीन का कार्यभार साइंस के डीन देखेंगे.
एमआइटी व मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज पहले बीआरएबीयू से ही संबद्ध था. परीक्षा व डिग्री विवि ही देता था. इस कारण पीएचडी करने के लिए इंजीनियरिंग के दर्जनों छात्र रजिस्ट्रेशन यहां से करा चुके हैं. अब आर्यभट्ट विवि से इन कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा होती है. इंजीनियरिंग संकाय के डीन एमआइटी के प्राचार्य थे. अब उन्होंने डीन बनने से इनकार कर दिया है. इससे पीएचडी करने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है. परीक्षा बोर्ड ने साइंस के डीन को ही इंजीनियरिंग के डीन का कार्यभार देखने को कहा गया है.
मीटिंग में घुस दुर्व्यवहार करने पर जानकी प्रेस ब्लैकलिस्टेड
परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण ने बताया कि मीटिंग के दौरान ही टीआर (टेबुलेटिंग रजिस्टर), कॉपी, अंक पत्र आदि की आपूर्ति करने वाले जानकी प्रेस के प्रोपराइटर जबरन घुस गये. उन्होंने हंगामा व सदस्यों के साथ अभद्रता से पेश आये. इसके बाद परीक्षा बोर्ड ने जानकी प्रेस को ब्लैक लिस्टेड करते हुए भविष्य में किसी भी तरह की आपूर्ति का ऑर्डर नहीं देने का निर्णय लिया.
उन्होंने बताया कि पूर्व में टीआर व अंक पत्र के लिए जो ऑर्डर मिला था. वह 2016 में ही खत्म हो गया. बावजूद प्रोपराइटर फर्जीवाड़ा कर 2017 में भी आपूर्ति करने पर अड़े हैं. लगातार इसके लिए मेरे व कुलपति के ऊपर दबाव बना रहे थे, लेकिन बिना टेंडर आपूर्ति नहीं करने पर अड़े होने के कारण प्रेस के प्रोपराइट मीटिंग में घुस दुर्व्यहार किया. हालांकि, मामले में अभी तक विवि प्रशासन ने पुलिस में इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं दर्ज कराया है.
विवि अनुदान आयोग से मान्यता मिलने पर हर्ष
सुरसंड. स्थानीय जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल काॅलेज के प्राचार्य कक्ष में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी के अध्यक्ष गंगानाथ मिश्र की अध्यक्षता में काॅलेज कर्मियों की बैठक हुई. मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज को टू एफ व 12 वीं में मान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में मौजूद सभी कर्मियों ने एक स्वर से काॅलेज शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर व शासी निकाय के सचिव अवनींद्र कुमार मिश्र के प्रति आभार जताया. परीक्षा नियंत्रक प्रो नागेंद्र राउत ने कहा कि विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्वीकृति मिलने से अब महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास होगा. बैठक में प्राचार्य प्रो विमलेश झा, प्रो राम सिंहासन शाही, प्रो शैलेश कुमार झा, प्रो अमर सिंह, प्रो हरिमोहन झा, प्रो रामनगीना प्रसाद, प्रो राम स्वरूप राय, रघुनाथ चौधरी, गजेंद्र पांडेय, सुरेंद्र झा, अजय सिंह, सुरेंद्र राउत, कृष्णदेव पासवान व विनोद मंडल समेत सभी काॅलेज कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement